प्रयागराज: प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव रविवार को इलाहाबाद लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए सभा करने पहुंचे. लेकिन वहां कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. मंच की तरफ बढ़ने लगे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. हालात यह हो गए कि मंच पर बैठे अखिलेशे समर्थकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन समर्थक मानने को तैयार नहीं थे. अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की.
भीड़ को बेकाबू होते देख अखिलेश नाराज हो गए, अखिलेश उठे और मंच से जाने लगे. मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की. लेकिन, वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की तरफ चल पड़े. अखिलेश के साथ राहुल भी मंच से उतर आए. दोनों नेता बिना रैली को संबोधित किए ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर पर पहुंच गए और वहां से रवाना हो गए.
अखिलेश और राहुल प्रयागराज में प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने आए थे . यहां से भाजपा ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है. सपा के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि, जनसैलाब को देखकर बीजेपी के होश ठिकाने लग गए. इसी साजिश और उनकी मिलीभगत के तहत यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की गई. इस वजह से अव्यवस्था हुई है.
ये भी पढ़ें: राहुल-अखिलेश की जोड़ी क्या 40 साल बाद इलाहाबाद में करेगी खेला, जानिए पूरा समीकरण