अमरावती: आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए. पुलिवेंदुला के पास आरटीसी बस सामने से आ रहे वाहनों से बचने के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिर गई.
यह हादसा कदिरी से पुलिवेंदुलु आते समय हुआ. दुर्घटना में 25 यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. घायल लोगों को खाई से निकाल कर पुलिवेंदुला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से पांच की हालत गंभीर है.
कदिरी से रवाना हुई आरटीसी बस पुलिवेंदुला के पास डंपिंग यार्ड में पहुंची और सामने से आ रहे वाहनों से बचने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाए. जिससे बस फिसल गई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी. टीडीपी एमएलसी भूमि रेड्डी रामगोपाल रेड्डी और नगर अध्यक्ष वरप्रसाद ने घायलों से मुलाकात की. डॉक्टरों को पीड़ितों को बेहतर उपचार देने की सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें- एक और ट्रेन हादसा, नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे