हैदराबाद : लोकसभा चुनाव में भाजपा की 240 सीटों का जिक्र करते हुए आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने ऐसा बयान दिया कि अब उन्हें सफाई देनी पड़ी. उन्होंने भाजपा की तारीफ की है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश का वातावरण स्पष्ट है. राम की भक्ति का संकल्प लेने वाले आज सत्ता में हैं. और जिन्होंने राम का विरोध किया वह सत्ता से बाहर हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर अपने बयान पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार का कहना है, 'देश का परिवर्तन इस समय में बहुत स्पष्ट है - जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं और तीसरी बार की सरकार, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. उनके नेतृत्व में देश प्रगति करेगा- यह विश्वास लोगों में है. हमें उम्मीद है कि यह भरोसा कायम रहेगा.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार कहते हैं, 'मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि राहुल ने घोषणा की थी कि वह लिखकर दे रहे हैं कि 4 (जून) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होंगे. केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय गठबंधन को इतनी सीटें मिलेंगी. उन्होंने घोषणाओं की राजनीतिक शैली बनाई, आप इसे जो चाहें कह सकते हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि देश इससे आगे बढ़ चुका है. देश नए नेतृत्व के साथ अपनी नई मंजिल और नए आयाम देखना चाहता है. भगवान ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी-एनडीए को इस देश को तेजी से आगे ले जाने का मौका दिया है.'
इंद्रेश कुमार ने ये कहा था : लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा को 'अहंकार' और विपक्षी भारतीय गुट को 'राम विरोधी' बताया था. जयपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने स्पष्ट रूप से नाम लिए बिना दोनों पक्षों की आलोचना की थी. भाजपा का जिक्र करते हुए इंद्रेश कुमार ने लोकसभा में भाजपा की 240 सीटों पर प्रकाश डालते हुए कहा था, 'जिस पार्टी ने (भगवान राम की) भक्ति की, लेकिन अहंकारी हो गई, उसे 240 पर रोक दिया गया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया गया.'
उन्होंने कहा, 'जिन्होंने राम का विरोध किया, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली. यहां तक कि उन सभी को एक साथ नंबर दो बना दिया गया. भगवान का न्याय सच्चा और सुखद है.'