ETV Bharat / bharat

जूता कारोबारी के ठिकानों से 100 करोड़ कैश बरामद; गद्दे-तकिया, शूज के डिब्बे उगल रहे 500-500 रुपए की गड्डियां - IT raid in shoes businessman house - IT RAID IN SHOES BUSINESSMAN HOUSE

आयकर विभाग ने शनिवार को आगरा के तीन शूज कारोबारियों (IT raid in shoes businessman house) के चार ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपये बरामद किए थे. घर में पलंग, अलमारी, जूते के डिब्बों, थैलों व दीवारों से 500-500 के नोटों की गड्डियां निकली हैं.

IT रेड में मिला 100 करोड़ रुपये का खजाना
IT रेड में मिला 100 करोड़ रुपये का खजाना (फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:24 AM IST

Updated : May 20, 2024, 11:44 AM IST

IT रेड में मिला 100 करोड़ रुपये का खजाना (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

आगरा : इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग की करीब 42 घंटे से आगरा के तीन शूज कारोबारियों के 14 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. आईटी की रेड में शूज कारोबारियों के यहां पर बेड, अलमारी, बैग, जूतों के डिब्बों में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली हैं. जिन्हें गिनने में मशीनें हांफ रही हैं. सोना और चांदी के गहने के साथ ही करोड़ों रुपये जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले हैं.

इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक, अब तक 100 करोड़ रुपये तक की रकम गिनी जा चुकी है. जिसे और बढ़ने की संभावना है. मगर, अभी तक इनकम टैक्स अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं. इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम में आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा के अधिकारी, कर्मचारी, बैंक कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं.



बता दें कि, इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम ने शनिवार सुबह 11 बजे आगरा में एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स और जयपुर हाउस स्थित आवास समेत 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. जहां पर आईटी टीम ने हर कर्मचारी और परिवार के लोगों के घर से बाहर जाने और बाहर से अंदर आने पर पाबंदी लगा दी. आईटी टीम ने हर जगह से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक गजट, लेपटॉप समेत अन्य को कब्जे में लिया. उनसे डाटा ट्रांसर्फर कर लिया है.


यहां से मिली नोटों की गड्डियां : आईटी टीम को हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां बैड, गद्दों, अलमारी, जूते के डिब्बे, थैला और दीवारों में भरीं मिली थीं. इस अकूत खजाने की दस से अधिक मशीनों से गिनाई की जा रही है. नोट इतने अधिक हैं कि, मशीनें तक हांफ जाती हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें बेड पर नोट बिछे हुए दिखाई दे रहे थे. इसके साथ ही रामनाथ डंग के गोविंद नगर स्थित आवास में भी नोटों की गड्डियां मिली हैं. जहां पर भी अलग से टीम रुपये गिनने में लगी हैं. वॉशिंग मशीन और दीवारें भी टीमें खंगाल रही हैं.


आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले : आईटी टीम को छापेमारी में शूज कारोबारी रामनाथ डंग के यहां से आय से अधिक संपत्ति के साथ ही बेनामी संपत्तियों के भी दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें कब्जे में लेकर आईटी टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही अन्य शूज कारोबारियों के यहां से आय से अधिक संपत्ति के साथ ही टैक्स में हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही ब्याज का हिसाब किताब भी मिला है.



टैंट से आए गद्दे और तकिये : इनकम टैक्स की टीमों ने देखा कि, रकम और दस्तावेज अधिक हैं. जिनकी छानबीन 42 घंटे से जारी है. ऐसे में शनिवार रात दस बजे के बाद लोडिंग टेंपो से मंगवाए टैंट हाउस के गद्दे और तकिये में कर्मचारी रात गुजार रहे हैं.

टैक्स चोरी के मिले थे इनपुट : बता दें कि, इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम को बीते कुछ समय से बीके शूज, मंशु फुटवियर के यहां टैक्स चोरी के इनपुट्स मिले थे. जिसकी छानबीन की. इसके बाद ही इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक साथ 6 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा. इसमें मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं.


जमीन में निवेश, सोना भी खरीदा : इनकम टैक्स की कार्रवाई में शूज कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोना की खरीद के दस्तावेज मिले हैं. जिसमें इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने जमीन में बड़ा निवेश किया है. इनकम टैक्स की टीम ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त करके उनसे डेटा जांच के लिए हैं. इसके साथ ही रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला है. उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हुए हैं.

20 से अधिक व्यापारियों की मिलीं पर्ची : बता दें कि, इनकम टैक्स को हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के यहां पर जो कैश बरामद हुआ है, उससे शूज कारोबार में चलने वाला पर्ची का काम चर्चा में आ गया है. रामनाथ डंग की दो दशक पहले मोती कटरा में आटा चक्की थी. इसके साथ ही हींग की मंडी में पर्ची का काम यानी शूज कारोबारियों को ब्याज पर रुपये देने का था. जब पर्ची का काम अच्छा चलने लगा तो उन्होंने आटा चक्की बंद कर दी और शूज कारोबार में हाथ आजमाए. आईटी की कार्रवाई में रामनाथ डंग के आवास के 20 से अधिक शूज कारोबारियों के नाम की पर्ची मिली है. पर्ची का खेल उजागर होने से शूज कारोबारियों में खलबली मची हुई है. हर कोई डरा हुआ है. क्योंकि, पर्ची से ब्याज के साथ ही लेनदेन का काम भी बडे़ स्तर पर होता है.



इन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई : आईटी की इन्वेस्टिगेशन यूनिट की हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशु फुटवियर के 14 ठिकानों पर एक साथ पूरी तैयारी से छापामार कार्रवाई शुरू हुई थी. जिसमें आलोक नगर स्थित रामनाथ डंग के आवास, कमला नगर स्थित पूर्ति निवास, बृज बिहार, एमजी रोड, पूर्वी विला सूर्य नगर, शंकर ग्रीन, सिकंदरा, हीग की मंडी स्थित श्रीराम मंदिर मार्केट, धाकरान चौराहा का कार्यालय शामिल हैं.


पहले चला था 30 घंटे तक सर्वे : बता दें कि, आईटी ने जिन तीन शूज कारोबारियों के यहां पर छापेमारी की कार्रवाई की है. उनमें से बीके शूज और मंशु फुटवियर कंपनी के मालिक के यहां पर पहले भी आईटी और जीएसटी का सर्वे हुआ था. तब करीब 30 घंटे तक सर्वे चला था. जिसमें भी टैक्स चोरी पकड़ी गई थी. इसके बाद भी कोई सुधार टैक्स में नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें : आगरा में तीन शूज कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड, 30 करोड़ जब्त - IT Raid IN AGRA

यह भी पढ़ें : आगरा में 3 शूज कारोबारियों के यहां IT रेड, 30 करोड़ बरामद - UP LIVE UPDATES

IT रेड में मिला 100 करोड़ रुपये का खजाना (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

आगरा : इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग की करीब 42 घंटे से आगरा के तीन शूज कारोबारियों के 14 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. आईटी की रेड में शूज कारोबारियों के यहां पर बेड, अलमारी, बैग, जूतों के डिब्बों में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली हैं. जिन्हें गिनने में मशीनें हांफ रही हैं. सोना और चांदी के गहने के साथ ही करोड़ों रुपये जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले हैं.

इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक, अब तक 100 करोड़ रुपये तक की रकम गिनी जा चुकी है. जिसे और बढ़ने की संभावना है. मगर, अभी तक इनकम टैक्स अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं. इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम में आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा के अधिकारी, कर्मचारी, बैंक कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं.



बता दें कि, इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम ने शनिवार सुबह 11 बजे आगरा में एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स और जयपुर हाउस स्थित आवास समेत 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. जहां पर आईटी टीम ने हर कर्मचारी और परिवार के लोगों के घर से बाहर जाने और बाहर से अंदर आने पर पाबंदी लगा दी. आईटी टीम ने हर जगह से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक गजट, लेपटॉप समेत अन्य को कब्जे में लिया. उनसे डाटा ट्रांसर्फर कर लिया है.


यहां से मिली नोटों की गड्डियां : आईटी टीम को हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां बैड, गद्दों, अलमारी, जूते के डिब्बे, थैला और दीवारों में भरीं मिली थीं. इस अकूत खजाने की दस से अधिक मशीनों से गिनाई की जा रही है. नोट इतने अधिक हैं कि, मशीनें तक हांफ जाती हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें बेड पर नोट बिछे हुए दिखाई दे रहे थे. इसके साथ ही रामनाथ डंग के गोविंद नगर स्थित आवास में भी नोटों की गड्डियां मिली हैं. जहां पर भी अलग से टीम रुपये गिनने में लगी हैं. वॉशिंग मशीन और दीवारें भी टीमें खंगाल रही हैं.


आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले : आईटी टीम को छापेमारी में शूज कारोबारी रामनाथ डंग के यहां से आय से अधिक संपत्ति के साथ ही बेनामी संपत्तियों के भी दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें कब्जे में लेकर आईटी टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही अन्य शूज कारोबारियों के यहां से आय से अधिक संपत्ति के साथ ही टैक्स में हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही ब्याज का हिसाब किताब भी मिला है.



टैंट से आए गद्दे और तकिये : इनकम टैक्स की टीमों ने देखा कि, रकम और दस्तावेज अधिक हैं. जिनकी छानबीन 42 घंटे से जारी है. ऐसे में शनिवार रात दस बजे के बाद लोडिंग टेंपो से मंगवाए टैंट हाउस के गद्दे और तकिये में कर्मचारी रात गुजार रहे हैं.

टैक्स चोरी के मिले थे इनपुट : बता दें कि, इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम को बीते कुछ समय से बीके शूज, मंशु फुटवियर के यहां टैक्स चोरी के इनपुट्स मिले थे. जिसकी छानबीन की. इसके बाद ही इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक साथ 6 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा. इसमें मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं.


जमीन में निवेश, सोना भी खरीदा : इनकम टैक्स की कार्रवाई में शूज कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोना की खरीद के दस्तावेज मिले हैं. जिसमें इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने जमीन में बड़ा निवेश किया है. इनकम टैक्स की टीम ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त करके उनसे डेटा जांच के लिए हैं. इसके साथ ही रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला है. उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हुए हैं.

20 से अधिक व्यापारियों की मिलीं पर्ची : बता दें कि, इनकम टैक्स को हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के यहां पर जो कैश बरामद हुआ है, उससे शूज कारोबार में चलने वाला पर्ची का काम चर्चा में आ गया है. रामनाथ डंग की दो दशक पहले मोती कटरा में आटा चक्की थी. इसके साथ ही हींग की मंडी में पर्ची का काम यानी शूज कारोबारियों को ब्याज पर रुपये देने का था. जब पर्ची का काम अच्छा चलने लगा तो उन्होंने आटा चक्की बंद कर दी और शूज कारोबार में हाथ आजमाए. आईटी की कार्रवाई में रामनाथ डंग के आवास के 20 से अधिक शूज कारोबारियों के नाम की पर्ची मिली है. पर्ची का खेल उजागर होने से शूज कारोबारियों में खलबली मची हुई है. हर कोई डरा हुआ है. क्योंकि, पर्ची से ब्याज के साथ ही लेनदेन का काम भी बडे़ स्तर पर होता है.



इन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई : आईटी की इन्वेस्टिगेशन यूनिट की हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशु फुटवियर के 14 ठिकानों पर एक साथ पूरी तैयारी से छापामार कार्रवाई शुरू हुई थी. जिसमें आलोक नगर स्थित रामनाथ डंग के आवास, कमला नगर स्थित पूर्ति निवास, बृज बिहार, एमजी रोड, पूर्वी विला सूर्य नगर, शंकर ग्रीन, सिकंदरा, हीग की मंडी स्थित श्रीराम मंदिर मार्केट, धाकरान चौराहा का कार्यालय शामिल हैं.


पहले चला था 30 घंटे तक सर्वे : बता दें कि, आईटी ने जिन तीन शूज कारोबारियों के यहां पर छापेमारी की कार्रवाई की है. उनमें से बीके शूज और मंशु फुटवियर कंपनी के मालिक के यहां पर पहले भी आईटी और जीएसटी का सर्वे हुआ था. तब करीब 30 घंटे तक सर्वे चला था. जिसमें भी टैक्स चोरी पकड़ी गई थी. इसके बाद भी कोई सुधार टैक्स में नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें : आगरा में तीन शूज कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड, 30 करोड़ जब्त - IT Raid IN AGRA

यह भी पढ़ें : आगरा में 3 शूज कारोबारियों के यहां IT रेड, 30 करोड़ बरामद - UP LIVE UPDATES

Last Updated : May 20, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.