ETV Bharat / bharat

एक और रॉयल वेडिंग : उदयपुर में अभिनेता सनी देओल की भांजी की शादी - निकिता चौधरी की शादी

Udaipur Royal Wedding, राजस्थान के उदयपुर में एक ओर रॉयल वेडिंग होने जा रही है. अभिनेता सनी देओल की भांजी निकिता की शादी के लिए देओल परिवार रविवार को उदयपुर पहुंचा. फंक्शन सोमवार से शुरू होंगे.

Actor Sunny Deol's niece's wedding
अभिनेता सनी देओल की भांजी की शादी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 3:52 PM IST

बॉबी देओल पहुंचे उदयपुर

उदयपुर. दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर अब एक और रॉयल वेडिंग की गवाह बनने जा रही है. अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के ताज अरावली होटल में होने जा रही है. शादी को लेकर धर्मेन्द्र बेटे सनी देओल, बॉबी देओल परिवार के साथ रविवार दोपहर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचे.

29 से शुरू होगी रॉयल वेडिंग : इस रॉयल वेडिंग का फंक्शन 29, 30 व 31 जनवरी को होगा. अमेरिका में रहने वाली पेशे से डेंटिस्ट निकिता चौधरी धर्मेन्द्र की बेटी अजीता देओल की पुत्री है. बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपनी भांजी की इस रॉयल वेडिंग की तैयारियों को देखने गत 18 जनवरी को उदयपुर आए थे. जानकारी के अनुसार यह विवाह समारोह पंजाबी रीति-रिवाज से होना है.

इस शादी में भाग लेने के लिए धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल सहित परिवार के सदस्य रविवार को उदयपुर पहुंचें. शादी समारोह में 150 से 200 मेहमान आएंगे, जिनमें विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. वेडिंग के लिए ताज अरावली होटल के सभी कमरे बुक किए गए हैं. इस शाही शादी में पंजाबी रीति रिवाजों से हल्दी, मेहंदी व संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे. 1 फरवरी को परिवार समेत अन्य मेहमान वापस उदयपुर से रवाना होंगे.

जानकारी के अनुसार अमेरिका में रहने वाली सनी की बहन अजिता देओल की बेटी निकिता चौधरी की शादी है. इस कारण शादी में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आ सकते हैं. शादी के लिए ताज अरावली के सभी 176 कमरे बुक करवाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : बेटी इरा की शादी के बाद मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर आमिर ने परिवार और जवान के साथ खिंचाई तस्वीर

रॉयल वेडिंग मतलब उदयपुर : उदयपुर लगातार रॉयल वेडिंग का गवाह बन रहा है. शाही शादियों के लिए सभी वीआईपी की पसंद उदयपुर हो रही है. बता दें कि हाल ही 8 से 10 जनवरी तक बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे की शादी हुई थी. शादी कोडियात स्थित ताज अरावली होटल में ही हुई थी. इसके लिए आमिर खान अपने परिवार समेत एक सप्ताह उदयपुर ठहरे थे. इससे पहले वर्ष 2023 में हार्दिक पंड्या-नताशा, परिणीति चौपड़ा-राघव चड्डा समेत 5 रॉयल वेडिंग हुई थी.

बॉबी देओल पहुंचे उदयपुर

उदयपुर. दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर अब एक और रॉयल वेडिंग की गवाह बनने जा रही है. अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के ताज अरावली होटल में होने जा रही है. शादी को लेकर धर्मेन्द्र बेटे सनी देओल, बॉबी देओल परिवार के साथ रविवार दोपहर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचे.

29 से शुरू होगी रॉयल वेडिंग : इस रॉयल वेडिंग का फंक्शन 29, 30 व 31 जनवरी को होगा. अमेरिका में रहने वाली पेशे से डेंटिस्ट निकिता चौधरी धर्मेन्द्र की बेटी अजीता देओल की पुत्री है. बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपनी भांजी की इस रॉयल वेडिंग की तैयारियों को देखने गत 18 जनवरी को उदयपुर आए थे. जानकारी के अनुसार यह विवाह समारोह पंजाबी रीति-रिवाज से होना है.

इस शादी में भाग लेने के लिए धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल सहित परिवार के सदस्य रविवार को उदयपुर पहुंचें. शादी समारोह में 150 से 200 मेहमान आएंगे, जिनमें विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. वेडिंग के लिए ताज अरावली होटल के सभी कमरे बुक किए गए हैं. इस शाही शादी में पंजाबी रीति रिवाजों से हल्दी, मेहंदी व संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे. 1 फरवरी को परिवार समेत अन्य मेहमान वापस उदयपुर से रवाना होंगे.

जानकारी के अनुसार अमेरिका में रहने वाली सनी की बहन अजिता देओल की बेटी निकिता चौधरी की शादी है. इस कारण शादी में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आ सकते हैं. शादी के लिए ताज अरावली के सभी 176 कमरे बुक करवाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : बेटी इरा की शादी के बाद मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर आमिर ने परिवार और जवान के साथ खिंचाई तस्वीर

रॉयल वेडिंग मतलब उदयपुर : उदयपुर लगातार रॉयल वेडिंग का गवाह बन रहा है. शाही शादियों के लिए सभी वीआईपी की पसंद उदयपुर हो रही है. बता दें कि हाल ही 8 से 10 जनवरी तक बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे की शादी हुई थी. शादी कोडियात स्थित ताज अरावली होटल में ही हुई थी. इसके लिए आमिर खान अपने परिवार समेत एक सप्ताह उदयपुर ठहरे थे. इससे पहले वर्ष 2023 में हार्दिक पंड्या-नताशा, परिणीति चौपड़ा-राघव चड्डा समेत 5 रॉयल वेडिंग हुई थी.

Last Updated : Jan 28, 2024, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.