ETV Bharat / bharat

रोहतास में मां ने उठाया खौफनाक कदम, दो बच्चों के साथ की खुदकुशी, जानें पूरा मामला - rohtas suicide - ROHTAS SUICIDE

Rohtas Suicide: रोहतास में एक हृदय विदारक घटना घटी है. एक महिला ने अपने जो बच्चों के साथ आहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है. पति का कहना है कि "पत्नी से पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन मुझे नहीं पता था की वो बच्चों के साथ अपनी जान दे देगी." वहीं महिला के मायके वाले पति को ही हत्यारा बता रहे हैं.

rohtas suicide
दो बच्चों के साथ मां ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 3:24 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास से एक बड़ा ही दर्दनाक वाक्या सामने आया है. दरअसल यहां पहाड़ी इलाके में एक 30 वर्षीय महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के आहर में कूद कर जान दे दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि इस घटना को लेकर पूरे गांव में अलग-अलग चर्चाएं भी हो रही हैं. घटना नौहट्टा इलाके की है.

दो बच्चों के साथ मां ने की आत्महत्या: मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के काजीपुर धोबिनिया टीकर के पास बुधवार की रात एक महिला ने अपने दो बच्चों एक 6 साल व दूसरा 3 साल के साथ आहर में कूद कर आत्महत्या कर ली है. गुरुवार सुबह को तीनों का शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला नौहट्टा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. नौहट्टा थाना की पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की हर एक बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

क्या कहना है पति का?: मृतक महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी तो हाल के दिनों में ही डेहरी से इलाज करा कर लौटा था. उसने बताया कि घर में पुआल रखने को लेकर कुछ विवाद हो गया था. संभवत: इस विवाद में हुई बहस के बाद पत्नी ने ऐसा कदम उठाया है.

"परसों ही डेहरी से दवा करा कर लौटे थे. रात में पुआल को लेकर बहस हो गई. हम बोले कि जंगल मे पुआल कहां से मिलेगा. हमें क्या पता था कि बच्चों को लेकर पोखरा में कूद जाएगी."- मृतक महिला का पति

थानाध्यक्ष का बयान: वही मामले में नौहट्टा थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीक होता है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में खुलासा हो सकता है. तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.

"मामला आत्महत्या का लग तो रहा है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."- नौहट्टा थानाध्यक्ष

मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप: वहीं दूसरी तरफ गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक महिला के मायके वालों ने पति पर ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें -Bihar News : गया में महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या

रोहतास: बिहार के रोहतास से एक बड़ा ही दर्दनाक वाक्या सामने आया है. दरअसल यहां पहाड़ी इलाके में एक 30 वर्षीय महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के आहर में कूद कर जान दे दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि इस घटना को लेकर पूरे गांव में अलग-अलग चर्चाएं भी हो रही हैं. घटना नौहट्टा इलाके की है.

दो बच्चों के साथ मां ने की आत्महत्या: मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के काजीपुर धोबिनिया टीकर के पास बुधवार की रात एक महिला ने अपने दो बच्चों एक 6 साल व दूसरा 3 साल के साथ आहर में कूद कर आत्महत्या कर ली है. गुरुवार सुबह को तीनों का शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला नौहट्टा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. नौहट्टा थाना की पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की हर एक बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

क्या कहना है पति का?: मृतक महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी तो हाल के दिनों में ही डेहरी से इलाज करा कर लौटा था. उसने बताया कि घर में पुआल रखने को लेकर कुछ विवाद हो गया था. संभवत: इस विवाद में हुई बहस के बाद पत्नी ने ऐसा कदम उठाया है.

"परसों ही डेहरी से दवा करा कर लौटे थे. रात में पुआल को लेकर बहस हो गई. हम बोले कि जंगल मे पुआल कहां से मिलेगा. हमें क्या पता था कि बच्चों को लेकर पोखरा में कूद जाएगी."- मृतक महिला का पति

थानाध्यक्ष का बयान: वही मामले में नौहट्टा थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीक होता है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में खुलासा हो सकता है. तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.

"मामला आत्महत्या का लग तो रहा है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."- नौहट्टा थानाध्यक्ष

मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप: वहीं दूसरी तरफ गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक महिला के मायके वालों ने पति पर ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें -Bihar News : गया में महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.