रोहतक : हरियाणा के रोहतक में बीएसएनएल के एसडीओ से 37 लाख रूपए से ज्यादा की ठगी के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ये ठगी की गई थी.
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी
दरअसल रोहतक के चमनपुरा के विकास सैनी बीएसएनएल में एसडीओ के पद पर काम करते हैं. 25 अक्टूबर 2003 को फेसबुक पर शेयर मार्केट का काम सीखने का उन्होंने एक एड दिखाया. जब उन्होंने एड में दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल फोन में एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का लिंक उन्हें नज़र आया. जब उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो वे एक वॉटसअप ग्रुप से जुड़ गए. उस ग्रुप में शेयर मार्केट के बारे में सीखने के लिंक शेयर किए जाते थे. जब उन लिंक को खोला जाता था तो उसमें शेयर मार्केट की जानकारी की ऑडियो स्लाइड चलती थी. इसके बाद 2 नवंबर को उनके पास एक वॉटसएप मैसेज आया. मैसेज करने वाली एक महिला थी जिसने उन्हें निवेश करने के लिए मैसेज किए. 5 नवंबर को उन्हें एक दूसरे वॉटसएप ग्रुप से जोड़ा गया. उसमें शेयर खरीदने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी दी गई थी. 26 नवंबर को उस महिला ने ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का फार्म उन्हें भेजा. विकास सैनी ने उस फॉर्म को भरकर वापस भेजा तो उसने एक एप का लिंक उन्हें भेज दिया. जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो एप डाउनलोड हो गई.
ये भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो हो जाइए सावधान! फरीदाबाद पुलिस ने किया साइबर धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा |
रोहतक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
विकास सैनी ने आगे बताया कि 8 दिसंबर 2023 से 13 जनवरी 2024 तक उन्होंने कुल 37 लाख 79 हजार 481 रुपए दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करा दिए. इस दौरान वे बताए गए शेयर को एप के जरिए खरीदते-बेचते थे. टोटल अमाउंट उन्हें एप के वॉलेट में नज़र आता था. जब उन्होंने अपना पैसा वापस निकालने की कोशिश की तो उनकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया गया. 13 जनवरी को विकास सैनी को पूरे मामले को लेकर धोखाधड़ी का शक हुआ. इसके बाद उन्होंने वॉटसएप पर रुपए वापस भेजने के लिए मैसेज भेजा तो उन्होंने आईपीओ में रुपए लगे होने का बहाना बनाकर 5 लाख रुपए 24 घंटे में जमा करवाने की बात कही. इसके बाद एसडीओ ने पूरे मामले की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में कर दी. पुलिस ने इसके बाद शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था.पुलिस की जांच इसके बाद चलती रही. साइबर पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और वारदात में शामिल रहे बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले गुलशन और जनक विहार के रहने वाले सुबोध उर्फ राजू शाह को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब पुलिस इनसे पूरे रैकेट के बारे में पूछताछ करेगी.