ETV Bharat / bharat

'सिंगापुर में बैठकर हम अकेले सब की नाक में दम किए हुए थे अब..' सारण की धरती से रोहिणी आचार्य की हुंकार - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के रण में लालू यादव के परिवार के एक और सदस्य की एंट्री हो जाएगी. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. मंगलवार से रोहिणी जनसंपर्क अभियान का आगाज सारण से करने वाली हैं. वहीं सोमवार को उन्होंने माता-पिता के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान रोहिणी ने हुंकार भरते हुए कहा कि जनता मेरा साथ देगी.

ROHINI ACHARYA
ROHINI ACHARYA
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 7:19 PM IST

'रोहिणी आचार्य ने लिया विजय संकल्प'

सारण: ऐसे तो बिहार की सभी लोकसभा सीट अपने आप में खास है, लेकिन सारण सीट की जंग काफी दिलचस्प होती दिख रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी की प्रत्याशी होंगी. रोहिणी आचार्य का लोकसभा दौरा दो अप्रैल से सारण के लिए शुरू होने वाला है. रोहिणी घर-घर जाकर हर व्यक्ति से मिलेंगी. इससे पहले आज पूरा लालू परिवार भगवान की शरण में नजर आया.

लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद: सारण से मंगलवार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने से पहले सोमवार को रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं. परिवार ने विधि-विधान से बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'सिंगापुर से ही मैंने सबके नाक में दम किया था अब..'चुनावी बिगुल फूंकने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि सिंगापुर में बैठकर हम अकेले सब की नाक में दम किए हुए थे, सारण की धरती पर आ गए तो पूरी जनता हमारा साथ देगी. सारण की जनता, मां बहन, सभी तैयार हैं, हरिहरनाथ मंदिर में मैंने पूजा अर्चना की.

गर्भ गृह में की गई विधिवत पूजा: लालू परिवार ने मंदिर के गर्भ गृह में पहले विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद पानी और दूध से बाबा हरिहरनाथ की शिला पर अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री अन्य आधे दर्जन आचार्यो के साथ लगातार मंत्रोच्चारण करते रहे. वहीं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का पूजा का संकल्प बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी बम बम बाबा ने कराया.

लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

'रोहिणी आचार्य ने लिया विजय संकल्प': विजय रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से अपनी जीत और जनता की खुशहाली के लिए संकल्प के साथ पूजा अर्चना की. इस विषय में बम बम बाबा ने बताया कि आज लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ आए थे. बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक , पूजन और श्रृंगार किया. इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि बाबा विजयी हो जनता का कल्याण हो ऐसा संकल्प कराईए.

"मीसा भारती ने कहा बाबा की कृपा पूरे बिहार पर है. जीत की कामना के लिए यहां पर आए हैं. लालू जी अस्वस्थ थे इसलिए ज्यादा बोले नहीं इशारों में ही कह रहे थे कि अच्छे से पूजा कराइए. राबड़ी जी ने कहा कि सबको अच्छे से पूजा कराइये और मेरी बेटियों को भी अच्छे से पूजा कराइए, आशीर्वाद दीजिए."- बम बम बाबा, पुजारी बाबा हरिहरनाथ मंदिर

लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

दो दिन पहले रूडी ले चुके हैं बाबा का आशीर्वाद: बता दें कि सारण लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने राजद के टिकट पर लालू प्रसाद यादव की लाडली रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. दो दिनों पहले राजीव प्रताप रूडी ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. वहीं आज रोहिणी आचार्य ने भी बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की है.

सारण सीट से चुनाव लड़ने पर बीजेपी का हमला: वहीं बीजेपी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए एक बार फिर से परिवारवाद का आरोप लगाया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने अपनी बहू का अपमान किया है. सारण की धरती की बेटी का अपमान किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू को कोई हक नहीं बनता कि उसी धरती पर जाकर वो अपनी बेटी के लिए वोट मांगे.

इसे भी पढ़ें-

'कभी सारण की बेटी का अपमान किया, आज अपनी बेटी को वहां से लड़ा रहे चुनाव', विजय सिन्हा का लालू प्रसाद पर निशाना - Vijay Sinha On lalu Yadav

'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

'रोहिणी आचार्य ने लिया विजय संकल्प'

सारण: ऐसे तो बिहार की सभी लोकसभा सीट अपने आप में खास है, लेकिन सारण सीट की जंग काफी दिलचस्प होती दिख रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी की प्रत्याशी होंगी. रोहिणी आचार्य का लोकसभा दौरा दो अप्रैल से सारण के लिए शुरू होने वाला है. रोहिणी घर-घर जाकर हर व्यक्ति से मिलेंगी. इससे पहले आज पूरा लालू परिवार भगवान की शरण में नजर आया.

लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद: सारण से मंगलवार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने से पहले सोमवार को रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं. परिवार ने विधि-विधान से बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'सिंगापुर से ही मैंने सबके नाक में दम किया था अब..'चुनावी बिगुल फूंकने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि सिंगापुर में बैठकर हम अकेले सब की नाक में दम किए हुए थे, सारण की धरती पर आ गए तो पूरी जनता हमारा साथ देगी. सारण की जनता, मां बहन, सभी तैयार हैं, हरिहरनाथ मंदिर में मैंने पूजा अर्चना की.

गर्भ गृह में की गई विधिवत पूजा: लालू परिवार ने मंदिर के गर्भ गृह में पहले विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद पानी और दूध से बाबा हरिहरनाथ की शिला पर अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री अन्य आधे दर्जन आचार्यो के साथ लगातार मंत्रोच्चारण करते रहे. वहीं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का पूजा का संकल्प बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी बम बम बाबा ने कराया.

लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

'रोहिणी आचार्य ने लिया विजय संकल्प': विजय रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से अपनी जीत और जनता की खुशहाली के लिए संकल्प के साथ पूजा अर्चना की. इस विषय में बम बम बाबा ने बताया कि आज लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ आए थे. बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक , पूजन और श्रृंगार किया. इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि बाबा विजयी हो जनता का कल्याण हो ऐसा संकल्प कराईए.

"मीसा भारती ने कहा बाबा की कृपा पूरे बिहार पर है. जीत की कामना के लिए यहां पर आए हैं. लालू जी अस्वस्थ थे इसलिए ज्यादा बोले नहीं इशारों में ही कह रहे थे कि अच्छे से पूजा कराइए. राबड़ी जी ने कहा कि सबको अच्छे से पूजा कराइये और मेरी बेटियों को भी अच्छे से पूजा कराइए, आशीर्वाद दीजिए."- बम बम बाबा, पुजारी बाबा हरिहरनाथ मंदिर

लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
लालू परिवार ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

दो दिन पहले रूडी ले चुके हैं बाबा का आशीर्वाद: बता दें कि सारण लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने राजद के टिकट पर लालू प्रसाद यादव की लाडली रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. दो दिनों पहले राजीव प्रताप रूडी ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. वहीं आज रोहिणी आचार्य ने भी बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की है.

सारण सीट से चुनाव लड़ने पर बीजेपी का हमला: वहीं बीजेपी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए एक बार फिर से परिवारवाद का आरोप लगाया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने अपनी बहू का अपमान किया है. सारण की धरती की बेटी का अपमान किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू को कोई हक नहीं बनता कि उसी धरती पर जाकर वो अपनी बेटी के लिए वोट मांगे.

इसे भी पढ़ें-

'कभी सारण की बेटी का अपमान किया, आज अपनी बेटी को वहां से लड़ा रहे चुनाव', विजय सिन्हा का लालू प्रसाद पर निशाना - Vijay Sinha On lalu Yadav

'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 1, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.