चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश की वजह से मजदूरों के मकान के ऊपर चट्टान टूट गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर रात को ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य किया.
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 16, 2024
𝟏𝟔/𝟎𝟕/𝟐𝟎𝟐𝟒 𝟎𝟔:𝟑𝟎𝐀𝐌
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला व गुलाबकोटी के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/JPqLdXXlS1
मकान के ऊपर गिरी चट्टान: जानकारी के अनुसार मारवाड़ी चौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते थे. इनके आवासीय मकान के ऊपर देर रात अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया. पहाड़ी के मलबे में दो मजदूर दब गये. इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला. तब एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरे व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, यहां उसका इलाज चल रहा है.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंचन नाला के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/6pGoHkavRu
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 16, 2024
एक श्रमिक की मौत, एक घायल: मृतक व्यक्ति का नाम एम बहादुर है. उसकी उम्र 25 वर्ष और वो सुखखेत नेपाल का रहने वाला है. घायल व्यक्ति का नाम दिनेश बाबू पुत्र प्रेम बहादुर है. प्रेम बहादुर की उम्र 22 वर्ष है और वो कालिकोट नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जा रही है.
𝐑𝐎𝐀𝐃 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 16, 2024
𝐃𝐀𝐓𝐄-𝟏𝟔/𝟎𝟕/𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐓𝐈𝐌𝐄 𝟎𝟖:𝟓𝟎
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत टंगणी के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। pic.twitter.com/AtJtDWFQl7
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद: बदरीनाथ नेशनल हाईवे के बंद होने का सिलसिला जारी है. आज भी लैंडस्लाइड के आए मलबे के कारण नेशनल हाईवे कई जगह बंद है. कंचन नाला के पास देर रात भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया. इस कारण कंचन नाला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत टंगणी के पास भी मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. पागलनाला और गुलाबकोटी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने ये अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए हैं. बीआरओ और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण एनएच को खोलने की मशक्कत में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: