ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ एनएच पर मकान के ऊपर गिरी चट्टान, एक नेपाली मजदूर की मौत, एक घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद - CHAMOLI BADRINATH NH LANDSLIDE - CHAMOLI BADRINATH NH LANDSLIDE

Rock fell on the house in Chamoli बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. बारिश के कारण एक चट्टान टूटकर श्रमिकों के मकान के ऊपर गिर गया. इस हादसे में एक नेपाली श्रमिक की मौत हो गई, दूसरा घायल है. वहीं कंचन नाला के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद है.

CHAMOLI BADRINATH NH LANDSLIDE
चमोली लैंडस्लाइड न्यूज (Photo- Chamoli Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 9:24 AM IST

बदरीनाथ एनएच पर मकान के ऊपर गिरी चट्टान. (Chamoli Police)

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश की वजह से मजदूरों के मकान के ऊपर चट्टान टूट गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर रात को ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य किया.

मकान के ऊपर गिरी चट्टान: जानकारी के अनुसार मारवाड़ी चौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते थे. इनके आवासीय मकान के ऊपर देर रात अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया. पहाड़ी के मलबे में दो मजदूर दब गये. इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला. तब एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरे व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, यहां उसका इलाज चल रहा है.

एक श्रमिक की मौत, एक घायल: मृतक व्यक्ति का नाम एम बहादुर है. उसकी उम्र 25 वर्ष और वो सुखखेत नेपाल का रहने वाला है. घायल व्यक्ति का नाम दिनेश बाबू पुत्र प्रेम बहादुर है. प्रेम बहादुर की उम्र 22 वर्ष है और वो कालिकोट नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जा रही है.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद: बदरीनाथ नेशनल हाईवे के बंद होने का सिलसिला जारी है. आज भी लैंडस्लाइड के आए मलबे के कारण नेशनल हाईवे कई जगह बंद है. कंचन नाला के पास देर रात भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया. इस कारण कंचन नाला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत टंगणी के पास भी मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. पागलनाला और गुलाबकोटी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने ये अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए हैं. बीआरओ और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण एनएच को खोलने की मशक्कत में लगे हैं.
ये भी पढ़ें:

बदरीनाथ एनएच पर मकान के ऊपर गिरी चट्टान. (Chamoli Police)

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश की वजह से मजदूरों के मकान के ऊपर चट्टान टूट गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर रात को ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य किया.

मकान के ऊपर गिरी चट्टान: जानकारी के अनुसार मारवाड़ी चौकी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते थे. इनके आवासीय मकान के ऊपर देर रात अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया. पहाड़ी के मलबे में दो मजदूर दब गये. इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला. तब एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरे व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, यहां उसका इलाज चल रहा है.

एक श्रमिक की मौत, एक घायल: मृतक व्यक्ति का नाम एम बहादुर है. उसकी उम्र 25 वर्ष और वो सुखखेत नेपाल का रहने वाला है. घायल व्यक्ति का नाम दिनेश बाबू पुत्र प्रेम बहादुर है. प्रेम बहादुर की उम्र 22 वर्ष है और वो कालिकोट नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जा रही है.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद: बदरीनाथ नेशनल हाईवे के बंद होने का सिलसिला जारी है. आज भी लैंडस्लाइड के आए मलबे के कारण नेशनल हाईवे कई जगह बंद है. कंचन नाला के पास देर रात भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया. इस कारण कंचन नाला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत टंगणी के पास भी मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. पागलनाला और गुलाबकोटी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने ये अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए हैं. बीआरओ और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण एनएच को खोलने की मशक्कत में लगे हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 16, 2024, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.