पानीपत: हरियाणा में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को पानीपत के नए बस स्टैंड पर दिनदहाड़े बदमाशों ने 27 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पीड़ित एक गुजरात की कंपनी के लिए पैसे कलेक्शन करने का काम करता था. मंगलवार को जब वो पैसा लेकर ऑटो से जा रहा था तो उसी समय कार सवार लोगों ने उसका पैसे से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये.
पीड़ित के मुताबिक लुटेरे सफेद रंग की XUV गाड़ी में सवार होकर आये थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस, पीड़ित को साथ लेकर वारदात स्थल पर भी गई. इसके अलावा उसकी कंपनी से भी संपर्क साधा है. कंपनी मैनेजर को भी मौके पर बुलाया गया है. पानीपत की सेक्टर 29 थाना पुलिस और सीआइए पुलिस की संयुक्त टीम पीड़ित से पूछताछ कर रही है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के रहने वाले जयेश ने लूट की शिकायत पुलिस को दी है. उसने बताया है कि वह गुजरात की एक कलेक्शन कंपनी में काम करता है. आज करीब 11 बजे वो गोहाना और रोहतक से कलेक्शन के करीब 27 लाख रुपए बैग में लेकर बस से पानीपत बस स्टैंड उतरा था. वो बस स्टैंड के बाहर एक ऑटो में बैठकर शहर की ओर रवाना हुआ था. वो ऑटो में अकेला ही था. बस स्टैंड से पानीपत की ओर कुछ दूरी पर पीर की दरगाह के पास जब ऑटो पहुंचा, तो वहां अचानक एक XUV गाड़ी आई. गाड़ी से तीन लोग नीचे उतरे. उन्होंने उसके हाथ से बैग छीना और मौके से तेज रफ्तार से फरार हो गये.
थाना प्रभारी राजीव ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक ये वारदात सुबह 11 बजे की है. जबकि उसने पुलिस को सूचना दोपहर 2 बजे दी है. इसके अलावा वो इतनी बड़ी रकम एक बैग में लेकर बस और ऑटो में सफर कर रहा था. जिसके चलते शिकायतकर्ता भी शक के दायरे में आता है. वहीं, पुलिस ने गुजरात के कंपनी मैनेजर से भी संपर्क कर मौके पर बुलाया तो वो भी करीब डेढ़ घंटे में मौके पर पहुंच गया जो कि मुनकिन नहीं लगता. पुलिस शिकायतकर्ता को लेकर भी संदेह जता रही है. फिलहाल सीआइए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.