ETV Bharat / bharat

बाल बाल बचे झारखंड के उभरते युवा क्रिकेट खिलाड़ीः रॉबिन मिंज की बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, वो बिल्कुल ठीक - रांची के क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन मिंज

Road accident of cricket player Robin Minz. आईपीएल 2024 में चयनित रांची के क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन मिंज का रोड एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन गनीमत रही कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है. वो बिल्कुल फिट हैं, ये बातें उनके कोच आसिफ हक ने बताई हैं.

Road accident of cricket player Robin Minz selected in IPL 2024 in Ranchi
आईपीएल 2024 में चयनित रांची के क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन मिंज का रोड एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 6:22 AM IST

रांची: झारखंड में महेंद्र सिंह धोनी के बाद इन दिनों रॉबिन मिंज के नाम की खूब चर्चा है. क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की तरह रॉबिन मिंज भी क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं. हाल में ही रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस टीम ने ऑक्शन में खरीदा है. रॉबिन मिंज अपने धुआंधार बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं. लेकिन रॉबिन मिंज से जुड़ी एक खबर उनके प्रशंसकों को परेशान कर सकती है.

दरअसल सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि रॉबिन मिंज का सड़क हादसा हुआ है और उन्हें हल्की छोटे भी आई हैं. खबर की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जब रॉबिन मिंज के कोच आसिफ हक से बात की. इस खबर को लेकर कोच आसिफ हक ने बताया कि रॉबिन मिंज का बाइक जरूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लेकिन रॉबिन को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, वो पूरी तरह से फिजिकली फिट हैं.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि रॉबिन मिंज शनिवार की शाम जेएससीए स्टेडियम से प्रैक्टिस कर वापस लौट रहे थे. घर लौटने के दौरान रिंग रोड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वहीं पर वह गिर गए. लेकिन राहत की बात यह है कि रॉबिन मिंज को कोई चोट नहीं आई. वहीं रोबिन मिंज के करीबियों ने बताया कि रॉबिन रविवार को भी प्रैक्टिस के लिए मैदान में गए थे.

रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला के रहने वाले हैं और वह रांची में रहकर ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे. उनके पिता रिटायर्ड हैं और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. रॉबिन मिंज का बचपन गरीबी में बीता है और उसने संघर्ष के साथ क्रिकेट में आज यह मुकाम हासिल किया है. हाल ही में आईपीएल 2024 ने गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है. रॉबिन मिंज को सुपर बाइक्स का शौक है और आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद उन्होंने अपनी नई बाइक खरीदी थी. इससे ही वे प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड जाते हैं.

रांची: झारखंड में महेंद्र सिंह धोनी के बाद इन दिनों रॉबिन मिंज के नाम की खूब चर्चा है. क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की तरह रॉबिन मिंज भी क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं. हाल में ही रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस टीम ने ऑक्शन में खरीदा है. रॉबिन मिंज अपने धुआंधार बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं. लेकिन रॉबिन मिंज से जुड़ी एक खबर उनके प्रशंसकों को परेशान कर सकती है.

दरअसल सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि रॉबिन मिंज का सड़क हादसा हुआ है और उन्हें हल्की छोटे भी आई हैं. खबर की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जब रॉबिन मिंज के कोच आसिफ हक से बात की. इस खबर को लेकर कोच आसिफ हक ने बताया कि रॉबिन मिंज का बाइक जरूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लेकिन रॉबिन को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, वो पूरी तरह से फिजिकली फिट हैं.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि रॉबिन मिंज शनिवार की शाम जेएससीए स्टेडियम से प्रैक्टिस कर वापस लौट रहे थे. घर लौटने के दौरान रिंग रोड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वहीं पर वह गिर गए. लेकिन राहत की बात यह है कि रॉबिन मिंज को कोई चोट नहीं आई. वहीं रोबिन मिंज के करीबियों ने बताया कि रॉबिन रविवार को भी प्रैक्टिस के लिए मैदान में गए थे.

रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला के रहने वाले हैं और वह रांची में रहकर ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे. उनके पिता रिटायर्ड हैं और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. रॉबिन मिंज का बचपन गरीबी में बीता है और उसने संघर्ष के साथ क्रिकेट में आज यह मुकाम हासिल किया है. हाल ही में आईपीएल 2024 ने गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है. रॉबिन मिंज को सुपर बाइक्स का शौक है और आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद उन्होंने अपनी नई बाइक खरीदी थी. इससे ही वे प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड जाते हैं.

इसे भी पढे़ं- रांची का ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए मचाएगा धमाल, जानिए उनके संघर्ष की पूरी कहानी

इसे भी पढे़ं- गुमला के क्रिकेटर रॉबिन मिंज पर आईपीएल में लगी करोड़ों की बोली, गांव में उत्साह का माहौल

इसे भी पढे़- खेल मंत्री हफीजुल हसन ने क्रिकेटर रॉबिन मिंज को किया सम्मानित, आईपीएल में चयन की खुशी में भेंट की घड़ी

Last Updated : Mar 4, 2024, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.