चूरू : जिले की तारानगर तहसील में गुरुवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. राजगढ़ रोड पर ईट भट्ठे के पास हादसे में डेढ़ साल के मासूम सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. कार में सवार सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं. ये सभी हरियाणा से ददरेवा गोगा जी महाराज के मेले के बाद तारानगर के गांव भनीण में जोतराम मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहे थे. इससे पहले ही सड़क पर चलती कार का टायर फटने से कार पलट गई और यह हादसा हो गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन, पुलिस वाहन और 108 एम्बुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि हादसे में हरियाणा के आसंडा निवासी 50 वर्षीय नवीन जाट, 62 वर्षीय सत्यवान प्रजापत और हरियाणा के जींद निवासी डेढ़ वर्षीय प्रियांश की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- कुचामन सिटी में डिवाइडर से टकराई कार, हादसे 3 घायल
चूरु जिले में तारानगर राजगढ़ स्टेट हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 12, 2024
।।ॐ शांति।।#Churu
सभी घायलों को तारानगर के अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायल महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया. राजगढ़ स्टेट हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने भी संवेदना व्यक्त की है.