सीकर. लक्ष्मणगढ़ इलाके में नेछवा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद कार में आग लग गई. इससे कार सवार तीन चचेरे भाइयों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक आग से झुलस गया, जिसका उपचार जारी है. आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में ले लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने का मौका भी नहीं मिला. तीनों के कंकाल कार से बरामद किए गए हैं. मरने वाले तीनों चचेरे भाई थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला बुधवार देर रात करीब 12 बजे सीकर के नेछवा थाना इलाके का है. लक्ष्मणगढ़ इलाके के चार दोस्त शादी में गए थे. चारों एक ही कार में सवार थे. चारों शादी के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार का बैलेंस बिगड़ने से कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. टक्कर के बाद एक कार का फाटक खुलने से देव कुमार नीचे गिर गया, आग की लपटों के कारण वह भी झुलस गया. उसे जयपुर के एस एम एस अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान
पटाखों के कारण भभकी आग : जानकारी मिली है कि कार में कुछ पटाखे रखे हुए थे, जिसके कारण आग भभक उठी. दरअसल, सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के कन्हैयालाल उम्र 27 के बुआ के लड़के की सिहोट में शादी थी. वह अपने तीन दोस्त मोहित उम्र 18 वर्ष, सोनू उम्र 18 व देव कुमार को लेकर सिहोट गया था. शादी में शामिल होने के बाद चारों दोस्त देर रात को लक्ष्मणगढ़ लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.