नूंह: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. खबर है कि टेंपो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो में सवार 26 श्रद्धालुओं में तीन की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर घायल हो गए. जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु वृंदावन में दर्शन कर पंजाब के जालंधर लौट रहे थे. जैसे ही टेंपो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर नूंह के तावडू के पास पहुंचा तो संतुलन बिगड़ने से वो खड़े ट्रक में टकरा गया.
नूंह में सड़क हादसा: नूंह सड़क हादसे में तीन की मौत की खबर है. जबकि दर्जनभर घायल हैं. घायलों को तावडू, नूंह, रेवाड़ी और रोहतक के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए दाखिल किया गया है. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात जालंधर के 26 लोग टेंपो यानी छोटा हाथी में सवार होकर वृंदावन से पंजाब वापस लौट रहे थे. रात के समय नूंह तावडू में केएमपी एक्सप्रेस वे पर टेंपो खड़े ट्रक से टकरा गया.
सड़क हादसे में 3 की मौत, दर्जनभर घायल: बताया जा रहा है कि ट्रक पर इंडिकेटर नहीं लगे थे. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. टेंपो में 26 श्रद्धालु सवार थे. जिनमें से दो महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला की पहचान हुई है. जिसका नाम बिना (45) बताया जा रहा है. 9 साल की रितिका की भी मौत हुई है. जो जालंधर की रहने वाली थी.
वृंदावन से पंजाब जा रहे थे लोग: हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सबसे पहले तावडू के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर कई लोगों की गंभीर हालत देखते हुए, नूंह नलहड़ मेडिकल कॉलेज, रेवाड़ी और रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि हादसे में तीन की मौत हुई है. जिनमें एक बच्ची सहित दो महिलाएं हैं. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.