बगहा: जम्मू-कश्मीर में बिहार के 10 मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार गुरुवार की देर रात एक बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में बिहार के बगहा के रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि मरने वाले सभी रिश्तेदार थे. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इसकी पुष्टी की है. अग्रेतर जानकारी ली जा रही है. इधर सभी मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.
जम्मू कश्मीर में बगहा के नौ लोगों की मौत: बताया जा रहा है कि मरने वाले दस लोगों में नौ लोग बिहार के बगहा के रहने वाले थे. रोजगार के लिए सभी लोग कश्मीर में रहते थे. सभी मजदूर एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कश्मीर के एनएच 44 रामबाण के समीप उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे ये हादसा हो गया. हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई. मृतक मजदूर बगहा के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.
300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो: बगहा के पिपरासी गांव के इंद्रजीत मुखिया के साथ अन्य सभी मजदूर बोलेरो से कश्मीर जा रहे थे. तभी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. सभी लोग होली के बाद बगहा के पिपरासी प्रखंड के भैसहिया निवासी इंद्रजीत बिन के साथ मजदूरी करने के लिए जम्मू कश्मीर गये थे. पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा के मुखिया पति कौशल किशोर उर्फ छेदीलाल ने बताया की मृतकों में अधिकांश मेरे ही पंचायत के लोग हैं.
मृतकों की हुई शिनाख्त: पिपरासी प्रखंड के भैसहिया निवासी इंद्रजीत बिन, अवधेश बीन, राजू बीन, हरी बीन, रामबलार बीन, विपीन, राजन, राजकुमार बीन, संदीप और बलवंत सिंह (ड्राइवर).
ये भी पढ़ें
बगहा में त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत, आधा दर्जन घायल
Bagaha News: इलाज कराने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, दोनों की मौत