पटना : नीट पेपर लीक केस के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को लेकर राजद ने जेडीयू पर बड़ा आरोप लगाया है. आरजेडी की तरफ से कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं. राजद की तरफ से जो तस्वीर साझा की गई है उसमें नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के साथ की तस्वीर दिखाई गई है.
राजद का जेडीयू पर आरोप : सोशल मीडिया पर राजद की तरफ से नीट पेपर लीक मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के अन्य नेताओं की तस्वीर के माध्यम से घेरने का प्रयास किया गया है. संजीव मुखिया का नाम लगभग हर पेपर लीक केस में सामने आता है. नीट पेपर लीक केस में भी संजीव मुखिया की संलिप्तता को बताया जा रहा है. गिरफ्तार हुए कईयों का संबंध संजीव मुखिया से है. अभी तक संजीव मुखिया के न पकड़ा जाने पर भी आरजेडी सवाल खड़े कर रही है.
किंगपिन को बचा रही नीतीश सरकार? : आरजेडी ने लिखा है कि ''नीट पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी NDA से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेत्री रही है. क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुँच नहीं है? नालंदा के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ताकतवर स्थानीय मंत्री का यह परिवार बेहद क़रीबी है. क्या CMO के शक्तिशाली अधिकारी से इनके गहरे ताल्लुकात है या नहीं?''
आरजेडी ने लगाया NDA पर संगीन आरोप : राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाते हुए आगे लिखा है कि ''क्या यह सत्य नहीं है कि सत्ता शीर्ष के सीधे हस्तक्षेप के कारण ही तीसरे चरण की BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी होने के बावजूद यह परिवार खुला घुम रहा है.'' अभी तक जितने भी पेपर लीक हुए है उनके सरगनाओं का संबंध जेडीयू और NDA नेताओं से ही क्यों है? क्या यह संयोग है या प्रयोग?
सीबीआई को बिहार सरकार ने सौंपी जांच : बता दें कि नीट पेपर लीक मामले की जांच का सीबीआई कर रही है. आज बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके सीबीआई को जांच हैंडओवर कर दिया है. लेकिन राजद के तरफ से अब जेडीयू और एनडीए की सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के नेताओं से यह जानना चाहा है कि इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी क्या एनडीए गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ चुकी हैं या नहीं?
नीट विवाद में दल एक दूसरे पर उठा रहे सवाल : नीट परीक्षा मामले में अब सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं. सीबीआई परत दर परत जांच करके आरोपियों की ओर आगे बढ़ रही है. भले ही इस पर राजनीति हो रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही है कि प्रश्न पत्र लीक के दोषियों को कब सजा मिलेगी और मेधावी छात्रों को कब न्याय मिलेगा?
ये भी पढ़ें-
- पटना पहुंची CBI टीम, ईओयू ने हैंड ओवर किया नीट पेपर लीक केस - NEET paper leak case
- 'प्रधानमंत्री जी..जंगलराज का नजारा देखिए', नवादा में CBI टीम पर हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने मांगा जवाब - Tejashwi Yadav Questions PM Modi
- बिहार में CBI की टीम को दौड़ाकर पीटा, UGC NET पेपर लीक केस की जांच करने पहुंची थी नवादा - attack on CBI team in Nawada