रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार देर शाम स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बॉयलर फटने से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं.
बॉयलर फटने से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे : रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बे धारूहेड़ा में स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में अचानक से बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए हैं. इनमें से करीब 40 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.उन्हें रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है.
हादसे को देखते हुए दूसरे अस्पताल अलर्ट : रेवाड़ी जिले के नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को बर्न इंजरी हुई है. कुछ कर्मचारियों को धारूहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं इतने बड़े हादसे को देखते हुए दूसरे अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. रेवाड़ी सिविल अस्पताल में 23 कर्मचारी भर्ती हैं. एक गंभीर मरीज को रोहतक PGI भी रेफर कर दिया गया है.
जोरदार धमाका हुआ और मची अफरा-तफरी : अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे कर्मचारी मनीष कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी इस दौरान शाम 7 बजे अचानक बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. बॉयलर में जोरदार धमाका हुआ और कंपनी में अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की ख़बर मिलते ही कई एंबुलेंस की गाड़ियां फैक्ट्री में पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी हादसे की जानकारी दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड का दस्ता भी मौके पर पहुंचा. इसके बाद एक-एक करके झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर और बाकी अस्पतालों में ले जाया गया.
दर्द ऐसा कि स्ट्रेचर पर नहीं लेट पाए : कर्मचारियों की हालत ऐसी थी के वे दर्द के चलते स्ट्रेचर पर ठीक से नहीं लेट पा रहे थे. बड़ी मुश्किल से उन्हें ट्रॉमा सेंटर और बाकी अस्पतालों में ले जाया गया. हादसे में घायल कई कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ कर्मचारियों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच प्रशासनिक महकमे के अधिकारी भी हालात का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें : अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी