ETV Bharat / bharat

रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही - Rewa Rain Causes Children Death - REWA RAIN CAUSES CHILDREN DEATH

रीवा जिले के गढ़ में भीषण हादसा हो गया. स्कूल से सटी दीवार ढहने से इसके नीचे करीब 19 स्कूली बच्चे दब गए. इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई.

Rewa Rain Causes Children Death
रीवा में दीवार ढही 4 बच्चों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 7:12 PM IST

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्थित एक निजी स्कूल के कई छात्र हादसे का शिकार हो गए. स्कूल के बगल के मकान की दीवार ढहने से 4 बच्चों की मौत हो गई. कई बच्चे दीवार के मलबे के नीचे जब गए. सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों ने जांबाजी दिखाते हुए मलबे में दबे बच्चो को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए. बच्चों का इलाज जारी है.

रीवा के गढ़ में भीषण हादसा 4 स्कूली बच्चों की मौत (ETV Bharat)

स्कूल की छुट्टी होते ही हादसा

स्कूल से छुट्टी होने बाद बच्चे बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान स्कूल के बगल में स्थित एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में कई बच्चे दीवार के मलबे में दब गए. 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है. जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर निजी स्कूल के पास दीवार ढहने से ये हादसा हुआ. मलबे में 19 बच्चे दब गए. इनमें से 4 बच्चों ने मौके पर दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर थी. तेज बारिश के कारण इसकी दीवार नमी नहीं झेल पाई.

ये खबरें भी पढ़ें...

रायसेन में तेज बारिश से मकान की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे घर के लोग

Khandwa News: बैनर बांधते समय दीवार गिरने से 2 दबे, एक की मौत

गंभीर घायल बच्चे संजय गांधी अस्पताल रेफर

ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए घायल बच्चों को गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. इसके बाद गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि जांच बाद में की जाएगी , सबसे पहले बच्चों की सेहत पर नजर है. वहीं, गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर फैल गई.

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्थित एक निजी स्कूल के कई छात्र हादसे का शिकार हो गए. स्कूल के बगल के मकान की दीवार ढहने से 4 बच्चों की मौत हो गई. कई बच्चे दीवार के मलबे के नीचे जब गए. सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों ने जांबाजी दिखाते हुए मलबे में दबे बच्चो को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए. बच्चों का इलाज जारी है.

रीवा के गढ़ में भीषण हादसा 4 स्कूली बच्चों की मौत (ETV Bharat)

स्कूल की छुट्टी होते ही हादसा

स्कूल से छुट्टी होने बाद बच्चे बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान स्कूल के बगल में स्थित एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में कई बच्चे दीवार के मलबे में दब गए. 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है. जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर निजी स्कूल के पास दीवार ढहने से ये हादसा हुआ. मलबे में 19 बच्चे दब गए. इनमें से 4 बच्चों ने मौके पर दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर थी. तेज बारिश के कारण इसकी दीवार नमी नहीं झेल पाई.

ये खबरें भी पढ़ें...

रायसेन में तेज बारिश से मकान की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे घर के लोग

Khandwa News: बैनर बांधते समय दीवार गिरने से 2 दबे, एक की मौत

गंभीर घायल बच्चे संजय गांधी अस्पताल रेफर

ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए घायल बच्चों को गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. इसके बाद गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि जांच बाद में की जाएगी , सबसे पहले बच्चों की सेहत पर नजर है. वहीं, गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर फैल गई.

Last Updated : Aug 3, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.