ETV Bharat / bharat

दाहोद के प्रथमपुरा के विवादास्पद बूथ पर 11 मई को दोबारा होगा मतदान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dahod Prathampura Re Polling : गुजरात में दाहोद के प्रथमपुरा के बूथ नंबर 220 का विवाद चुनाव आयोग के संज्ञान में आते ही उसने दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने एक शिकायत पर यह निर्णय लिया है.

Election Commission
चुनाव आयोग (PHOTO IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 6:48 PM IST

दाहोद: प्रथमपुरा के बूथ नंबर 220 के विवाद को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. अब प्रथमपुर के इस बूथ पर 11 मई को दोबारा मतदान होगा. दाहोद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने शिकायत दर्ज कराई.

11 मई को पुनर्मतदान: चुनाव आयोग ने दाहोद के तारमपुर के प्रथमपुरा गांव के बूथ नंबर-220 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. अब इस बूथ पर 11 मई को दोबारा मतदान होगा. इस बूथ पर सभी मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं को अपना पहचान पत्र अपने साथ रखना होगा. दोबारा वोटिंग उसी तरह होगी जैसे 7 मई को हुई थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बूथ कैप्चरिंग की घटना में विजय भाभोर नामक व्यक्ति अवैध रूप से बूथ में घुसा, मतदाताओं को रोका, मतदाताओं का वोट खुद दिया और अपशब्द बोलकर भय का माहौल बनाया और चला गया. इस पूरी घटना का वीडियो इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है.

दाहोद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने तुरंत स्थानीय एआरओ को फोन से इसकी जानकारी दी. अब चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें

क्या पीएम मोदी पर बोलते हुए ओवैसी ने लांघ दी सीमा? चुनावी बॉन्ड पर भी पूछा सवाल

दाहोद: प्रथमपुरा के बूथ नंबर 220 के विवाद को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. अब प्रथमपुर के इस बूथ पर 11 मई को दोबारा मतदान होगा. दाहोद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने शिकायत दर्ज कराई.

11 मई को पुनर्मतदान: चुनाव आयोग ने दाहोद के तारमपुर के प्रथमपुरा गांव के बूथ नंबर-220 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. अब इस बूथ पर 11 मई को दोबारा मतदान होगा. इस बूथ पर सभी मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं को अपना पहचान पत्र अपने साथ रखना होगा. दोबारा वोटिंग उसी तरह होगी जैसे 7 मई को हुई थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बूथ कैप्चरिंग की घटना में विजय भाभोर नामक व्यक्ति अवैध रूप से बूथ में घुसा, मतदाताओं को रोका, मतदाताओं का वोट खुद दिया और अपशब्द बोलकर भय का माहौल बनाया और चला गया. इस पूरी घटना का वीडियो इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है.

दाहोद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने तुरंत स्थानीय एआरओ को फोन से इसकी जानकारी दी. अब चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें

क्या पीएम मोदी पर बोलते हुए ओवैसी ने लांघ दी सीमा? चुनावी बॉन्ड पर भी पूछा सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.