ETV Bharat / bharat

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे सुखोई, मिराज, तेज गर्जना संग आसमान में दिखाए करतब; आज भी शौर्य प्रदर्शन - Agra Lucknow Expressway air show - AGRA LUCKNOW EXPRESSWAY AIR SHOW

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को सुखोई, मिराज जैसे विमानों ने शौर्य (AGRA LUCKNOW EXPRESSWAY) का प्रदर्शन किया. तेज गर्जना के साथ वह एयरस्ट्रिप पर उतरे.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:08 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 6:32 AM IST

तेज गर्जना के साथ लड़ाकू विमान गुजरे.

उन्नावः जिले के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गगन शक्ति अभ्यास के तहत शनिवार को लड़ाकू विमानों ने रिहर्सल किया. हवाई पट्टी पर टच डाउन के लिये एक साथ तेज गर्जना के साथ लड़ाकू विमान गुजरे. लड़ाकू विमान आज भी इस पट्टी पर शौर्य का प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे बारी-बारी से 6 सुखोई, 30 लड़ाकू विमान तेज आवाज के साथ हवाई पट्टी के रनवे के करीब से एक-एक कर गुजरे और आगे जाकर लखनऊ की ओर मुड़ गये.

rehearsal-of-sukhoi-mirage-jaguar-on-agra-lucknow-expressway
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गगन शक्ति अभ्यास

इसके बाद 4 मिराज लड़ाकू विमान गरजते हुये एयर स्ट्रिप के ऊपर से निकले और फिर यही विमान लौटकर बारी-बारी से हवाई पट्टी के ऊपर से गुजरते हुए आगरा की ओर निकल गये. अंत में 5 साउंड लेस एन-32 एयरक्राफ्ट बारी-बारी से हवाई पट्टी के 10 फीट ऊपर से निकले.

जिन्हें दर्शक कौतूहल भरी निगाहों से देखते रहे. यह विमान धुआं छोड़ते हुये चल रहे थे और इनकी ध्वनि बहुत कम थी. खंभाऊली गांव के पास स्थित बाबा की कुटिया के सामने लगे अधिकारियों के पंडाल से उद्घोषक दर्शकों को सभी विमानों की किस्म की जानकारी लाउडस्पीकर के जरिये दी जा रही थी.

प्रदर्शन में एयरफोर्स का महत्वपूर्ण माल वाहक जहाज सी-हरक्यूलिस नहीं उतरा और अधिकारी भी चिनूक हेलीकॉप्टर से हवाई पट्टी पर नहीं उतरे. वायु सेना के अधिकारियों के अनुसार, रविवार के दिन रिहर्सल में अन्य सभी किस्म के लड़ाकू विमान शामिल होंगे.

साथ ही रविवार को सभी एयरक्राफ्ट एयर स्ट्रिप को टच डाउन करते हुये निकलेंगे. लड़ाकू विमानों के अभ्यास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अरविंद सिंह व सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ दर्शकों को सर्विस रोड से हटाते रहे.

ये भी पढ़ेंः आगरा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के लैंडिंग की तैयारियां पूरी, छह और सात मार्च को दिखेगा वायुसेना का शौर्य

ये भी पढे़ंः कानपुर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की जलकर हुई मौत

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर ने बनाया अनोखा डिवाइस, मिनट्स में देता है ओरल कैंसर की जानकारी

तेज गर्जना के साथ लड़ाकू विमान गुजरे.

उन्नावः जिले के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गगन शक्ति अभ्यास के तहत शनिवार को लड़ाकू विमानों ने रिहर्सल किया. हवाई पट्टी पर टच डाउन के लिये एक साथ तेज गर्जना के साथ लड़ाकू विमान गुजरे. लड़ाकू विमान आज भी इस पट्टी पर शौर्य का प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे बारी-बारी से 6 सुखोई, 30 लड़ाकू विमान तेज आवाज के साथ हवाई पट्टी के रनवे के करीब से एक-एक कर गुजरे और आगे जाकर लखनऊ की ओर मुड़ गये.

rehearsal-of-sukhoi-mirage-jaguar-on-agra-lucknow-expressway
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गगन शक्ति अभ्यास

इसके बाद 4 मिराज लड़ाकू विमान गरजते हुये एयर स्ट्रिप के ऊपर से निकले और फिर यही विमान लौटकर बारी-बारी से हवाई पट्टी के ऊपर से गुजरते हुए आगरा की ओर निकल गये. अंत में 5 साउंड लेस एन-32 एयरक्राफ्ट बारी-बारी से हवाई पट्टी के 10 फीट ऊपर से निकले.

जिन्हें दर्शक कौतूहल भरी निगाहों से देखते रहे. यह विमान धुआं छोड़ते हुये चल रहे थे और इनकी ध्वनि बहुत कम थी. खंभाऊली गांव के पास स्थित बाबा की कुटिया के सामने लगे अधिकारियों के पंडाल से उद्घोषक दर्शकों को सभी विमानों की किस्म की जानकारी लाउडस्पीकर के जरिये दी जा रही थी.

प्रदर्शन में एयरफोर्स का महत्वपूर्ण माल वाहक जहाज सी-हरक्यूलिस नहीं उतरा और अधिकारी भी चिनूक हेलीकॉप्टर से हवाई पट्टी पर नहीं उतरे. वायु सेना के अधिकारियों के अनुसार, रविवार के दिन रिहर्सल में अन्य सभी किस्म के लड़ाकू विमान शामिल होंगे.

साथ ही रविवार को सभी एयरक्राफ्ट एयर स्ट्रिप को टच डाउन करते हुये निकलेंगे. लड़ाकू विमानों के अभ्यास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अरविंद सिंह व सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ दर्शकों को सर्विस रोड से हटाते रहे.

ये भी पढ़ेंः आगरा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन के लैंडिंग की तैयारियां पूरी, छह और सात मार्च को दिखेगा वायुसेना का शौर्य

ये भी पढे़ंः कानपुर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की जलकर हुई मौत

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर ने बनाया अनोखा डिवाइस, मिनट्स में देता है ओरल कैंसर की जानकारी

Last Updated : Apr 7, 2024, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.