ETV Bharat / bharat

महंगाई का रियलिटी टेस्ट...जानिए कहां पहुंचे सब्जियों के दाम - Reality test of inflation - REALITY TEST OF INFLATION

Reality test of inflation : चिलचिलाती धूप जहां गर्मी में शरीर को जला रही है तो वहीं गर्मी के बीच सब्जियों के तेज़ी से बढ़ते दाम जेब को झुलसा रहे हैं. हालात ये है कि 500 रुपए लेकर जाने पर कुछ ही देर में पॉकेट हल्की हो जा रही है. आसमान छूते सब्जियों के दामों के बीच सब्जी मंडी में किस भाव पर मिल रही है सब्जियां, आइए जानते हैं.

Reality test of inflation know where the prices of vegetables reached
जानिए कहां पहुंचे सब्जियों के दाम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 9:13 PM IST

फरीदाबाद : लगातार गर्मी के चलते सब्जियों के रेट में उछाल देखने को मिला है, जिससे आम लोगों के रसोई का बजट बिगड़ता हुआ नज़र आ रहा है. सब्जी मंडी जाने पर सब्जियों के भाव आसमान पर नज़र आ रहे हैं. हालात कुछ इस कदर हो चले हैं कि झोले भर सब्जी के लिए कुछ ही देर में जेब से 500 रुपए भी हवा हो जा रहे हैं.

सब्जियों के दाम का रियलिटी टेस्ट : ऐसे में ईटीवी भारत ने सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को जानने के लिए सब्जी मार्केट जाकर महंगाई का रियलिटी टेस्ट किया और जानने की कोशिश की है कि आखिर सब्जी के भाव कहां पहुंचे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में जाकर दुकानदार और सब्जी खरीदने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते सब्जियां खराब हो गई हैं जिसके चलते सब्जियां मंडियों में नहीं पहुंच रही है. इसके चलते सब्जियों के रेटो में वृद्धि हुई है. वहीं प्याज, आलू, घीया, गोभी, तोरई, खीरा, भिंडी जैसी सब्जियों के दाम खासे बढ़ गए हैं. जो सब्जी पहले 20 रुपए किलो मिला करती थी, आज वो 40 रुपए किलो में बिक रही है. जो ग्राहक पहले थैला भर के सब्जी लेते थे, लेकिन अब सब्जी के भाव के चलते कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं जिससे दुकानदारी पर असर पड़ा है.

महंगाई का रियलिटी टेस्ट (ETV BHARAT)

जानिए क्या है सब्जियों के भाव : मार्केट में घीया जो पहले 20 रुपए किलो मिलता था, आज वो 40 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं तोरई जो पहले 30 रुपए किलो थी, वो आज 40 रुपए किलो बिक रही है. भिंडी जहां पहले 30 रुपए किलो थी, वो आज 50 रुपए किलो में मिल रही है. करेले के दाम भी और ज्यादा कड़वे हो गए हैं. जो करेला पहले 40 रुपए किलो मिलता था, आज वो 60 रुपए किलो मिल रहा है. आलू पहले 120 रुपए में 5 किलो मिलता था, लेकिन अब 150 रुपए में 5 किलो मिल पा रहा है. वहीं प्याज के दाम भी 30 रुपए से बढ़कर 40 पार हो गए हैं और आने वाले दिनों में इसके औैर भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है. बैंगन के दाम भी डबल हो गए हैं. जो पहले 15 रुपए किलो मिलती थी, वो अब 30 रुपए किलो में मिल पा रही है. टमाटर पहले 20 रुपए किलो मिल रहा था, लेकिन अब वो 35 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है. साफ है कि सब्जियों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और आम आदमी को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच

ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें : बीवी पर बेवफाई का शक...पति ने कर डाली हत्या...पंखे पर लटका दी लाश

फरीदाबाद : लगातार गर्मी के चलते सब्जियों के रेट में उछाल देखने को मिला है, जिससे आम लोगों के रसोई का बजट बिगड़ता हुआ नज़र आ रहा है. सब्जी मंडी जाने पर सब्जियों के भाव आसमान पर नज़र आ रहे हैं. हालात कुछ इस कदर हो चले हैं कि झोले भर सब्जी के लिए कुछ ही देर में जेब से 500 रुपए भी हवा हो जा रहे हैं.

सब्जियों के दाम का रियलिटी टेस्ट : ऐसे में ईटीवी भारत ने सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को जानने के लिए सब्जी मार्केट जाकर महंगाई का रियलिटी टेस्ट किया और जानने की कोशिश की है कि आखिर सब्जी के भाव कहां पहुंचे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में जाकर दुकानदार और सब्जी खरीदने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते सब्जियां खराब हो गई हैं जिसके चलते सब्जियां मंडियों में नहीं पहुंच रही है. इसके चलते सब्जियों के रेटो में वृद्धि हुई है. वहीं प्याज, आलू, घीया, गोभी, तोरई, खीरा, भिंडी जैसी सब्जियों के दाम खासे बढ़ गए हैं. जो सब्जी पहले 20 रुपए किलो मिला करती थी, आज वो 40 रुपए किलो में बिक रही है. जो ग्राहक पहले थैला भर के सब्जी लेते थे, लेकिन अब सब्जी के भाव के चलते कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं जिससे दुकानदारी पर असर पड़ा है.

महंगाई का रियलिटी टेस्ट (ETV BHARAT)

जानिए क्या है सब्जियों के भाव : मार्केट में घीया जो पहले 20 रुपए किलो मिलता था, आज वो 40 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं तोरई जो पहले 30 रुपए किलो थी, वो आज 40 रुपए किलो बिक रही है. भिंडी जहां पहले 30 रुपए किलो थी, वो आज 50 रुपए किलो में मिल रही है. करेले के दाम भी और ज्यादा कड़वे हो गए हैं. जो करेला पहले 40 रुपए किलो मिलता था, आज वो 60 रुपए किलो मिल रहा है. आलू पहले 120 रुपए में 5 किलो मिलता था, लेकिन अब 150 रुपए में 5 किलो मिल पा रहा है. वहीं प्याज के दाम भी 30 रुपए से बढ़कर 40 पार हो गए हैं और आने वाले दिनों में इसके औैर भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है. बैंगन के दाम भी डबल हो गए हैं. जो पहले 15 रुपए किलो मिलती थी, वो अब 30 रुपए किलो में मिल पा रही है. टमाटर पहले 20 रुपए किलो मिल रहा था, लेकिन अब वो 35 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है. साफ है कि सब्जियों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और आम आदमी को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच

ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें : बीवी पर बेवफाई का शक...पति ने कर डाली हत्या...पंखे पर लटका दी लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.