नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. इसके बाद पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. हालांकि अरविंद केजरीवाल जमानत के दौरान अपने दफ्तर नहीं जा सकेंगे और न ही सरकारी फाइलों पर दस्तखत कर सकेंगे. इसके बाद कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी की तैयारियों और गतिविधियों को नई रफ्तार दे सकती है. अरविंद केजरीवाल की जमानत पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
Congratulations to AAP family!🎉😊Kudos for staying strong 👏🏻Wishing also the soonest release of our other leaders.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) September 13, 2024
#WATCH | Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, " bjp's plans have been washed away. they want to jail the opposition leaders and stay in power. their only goal is this..." pic.twitter.com/PY9kIQjSZ7
— ANI (@ANI) September 13, 2024
दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लिखा, "आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं."
झूँठ और साज़िशों के ख़िलाफ़ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 13, 2024
एक बार पुनः नमन करता हूँ बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था. pic.twitter.com/2yJDqz2W6w
#WATCH | Delhi: Supreme Court grants bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in a corruption case registered by CBI in the alleged excise policy scam.
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Former Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia says, " it has been proven once again that there is no other politician as true,… pic.twitter.com/9XQIIPZHWx
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने X पर लिखा, "झूठ और साज़िशों के ख़िलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है. एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मजबूत कर दिया था.
VIDEO | " cm arvind kejriwal has made the dictator of the country bow down. in the excise case, no one got anything. by creating a mountain of lies, bjp and modi government tried to finish off aap and kejriwal using ed and cbi. but truth always prevails. today, he is coming out… pic.twitter.com/4jtfrYRqmO
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
वहीं सांसद संजय सिंह ने कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश के तानाशाह को झुका दिया है. उत्पाद शुल्क मामले में किसी को कुछ नहीं मिला. झूठ का पहाड़ खड़ा कर बीजेपी और मोदी सरकार ने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर आप और केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश की. लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है. आज, वह (जेल से) बाहर आ रहे हैं, और अब हम हरियाणा और दिल्ली (विधानसभा) चुनावों के लिए मजबूती से एकजुट होंगे,''
सत्यमेव जयते..
— Atishi (@AtishiAAP) September 13, 2024
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। https://t.co/WCrQBkEluY
इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने लिखा, "सत्यमेव जयते.. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं"
#WATCH | Delhi: Supreme Court grants bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in a corruption case registered by CBI in the alleged excise policy scam.
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, " today's newspapers say that around 40 people were made accused and only 2 people remained in… pic.twitter.com/LMzwX8x3Zm
वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज के अखबारों में कहा गया है कि लगभग 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था और आज केवल 2 लोग जेल में बचे थे, इसलिए जमानत निश्चित थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की जांच एजेंसियों के बारे में जो कहा वह केंद्र के लिए एक बड़ा झटका है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से, मुझे लगता है कि अगर केंद्र को कोई शर्म है, तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए."
वहीं सांसद राघव चड्ढा ने खुशी जताते हुए लिखा, "Welcome back Arvind Kejriwal, we missed you! सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं! अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है. माननीय Supreme Court का शुक्रिया!
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejrwial's bail, AAP MLA Kuldeep Kumar says, " all the conspiracies against him have now failed. this is a big victory that the supreme court has granted him the bail. the whole fake scam is now out... there will be a huge celebration when the… pic.twitter.com/2rf5PYIgPm
— ANI (@ANI) September 13, 2024
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, "उनके खिलाफ सभी साजिशें अब विफल हो गई हैं. यह एक बड़ी जीत है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. पूरा फर्जी घोटाला अब सामने आ गया है."
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's bail, AAP National General Secretary (Organisation) Sandeep Pathak says, " this is a huge day not just for the party, but for the whole nation and every person who has faith in the judicial process... this is the victory of the truth.… pic.twitter.com/Ec3iMUqHPK
— ANI (@ANI) September 13, 2024
वहीं 'आप' के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा, "यह न केवल पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा दिन है. सत्य की जीत हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं."
#WATCH | Delhi: Visuals from the residence of AAP leader Manish Sisodia as Delhi Minister Atishi and he rejoiced the moment Supreme Court granted bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in a corruption case registered by CBI in the alleged excise policy scam.
— ANI (@ANI) September 13, 2024
(Video: AAP) pic.twitter.com/hq3iBlh0v4
आप नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर खुशी जताते हुए दिखीं.
उनके अलावा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "सभी को बधाई. अभी दिल्ली के सीएम बाहर आ रहे हैं. लोगों में खुशी है. इससे दिल्ली और पूरे देश में यह संदेश गया है कि तानाशाही एक दिन हारती है, चाहे वह कितनी भी मजबूत क्यों न हो."
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हम आग्रह करते हैं कि अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का कोई नैतिक चरित्र नहीं है. वे 'सत्यमेव जयते' की सच्ची भावना से कोसों दूर हैं. सुप्रीम कोर्ट भी कहता है कि गिरफ्तारी कानूनी थी. इसके बावजूद अगर आप 'सत्यमेव जयते' कहते हैं तो ऐसा 'सत्यमेव' आपको मुबारक."
#WATCH | On bail to Delhi CM-AAP national convener Arvind Kejriwal, BJP MP Manoj Tiwari says, " an accused is coming out on bail...he committed a crime towards delhi. but the court says that as a cm, he cannot sign a file or can't go to the office...roads are damaged in delhi,… pic.twitter.com/UXmEGkRAzm
— ANI (@ANI) September 13, 2024
उधर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, "एक आरोपी जमानत पर बाहर आ रहा है. उसने दिल्ली के प्रति अपराध किया है. कोर्ट का कहना है कि सीएम के तौर पर वह किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते या ऑफिस नहीं जा सकते. दिल्ली में सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, पानी दूषित है, टैंकर माफिया है. उन्हें शर्म नहीं आती. अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दीजिए और किसी और को मौका दीजिए. उन्होंने दिल्ली को इतना परेशान किया है, और कितना परेशान करेंगे?"
यह भी पढ़ें- शराब नीति से जुड़े CBI केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत
यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली शराब घोटाले में 4 आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे