नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली विवाद को लेकर राजनीति तेज हो रही है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने तृणमूल सरकार को घेरते हुए दावा किया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जमीर मर चुका है. वह इस मामले में क्या कुछ छुपाना चाहती हैं और वह ऐसा क्यों कर रही हैं?
प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि संदेशखाली विवाद बेहद गंभीर है. हमारे समाज के लिए यह घटना बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अभी भी इस केस को बचाने का प्रयत्न कर रही हैं. ऐसा क्या है जो वह छुपाना चाहती हैं. ममता दीदी क्यों ऐसा कर रही हैं. लगता है उनका जमीर मर चुका है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर सवालिया निशान उठाए. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि ये लोग चुप्पी साधे हैं. महिलाओं के सम्मान को लेकर यह लोग सतर्क नहीं हैं.
संदेशखाली को लेकर हमलावर हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है. स्थानीय महिलाओं संग हुए अत्याचार की बातें सामने निकलकर आई हैं. यह हमारे देश के लोकतंत्र के लिए घात है.
विपक्षी दलों को भी लिया निशाने पर
बीजेपी नेता प्रसाद ने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि सीपीआई-एम की महिला नेताओं ने भी संदेशखाली का दौरा किया, लेकिन अभी तक किसी तरह के विरोध की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी खामोश हैं.