मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट में कथित तौर पर चूहे दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को लेकर मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने कहा कि यह क्लिप 'कहीं बाहर' शूट की गई है.
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट (SSGT) की अध्यक्ष सदा सर्वणकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "रोजाना लाखों 'लड्डू' बांटे जाते हैं और जिस जगह इन्हें बनाया जाता है, वह साफ-सुथरी होती है. वहीं, वीडियो में एक गंदी जगह दिखाई गई है. मैं देख सकता हूं कि यह वीडियो मंदिर का नहीं है और इसे कहीं बाहर शूट किया गया है."
VIDEO | " rats are visible in a plastic bag (in the video) and there's a blue colour container. lakhs of laddus are distributed during the day and the place the laddus are prepared is very neat and clean. the video shows a dirty place, i can see that the video is not of the… pic.twitter.com/fE0cJRf6VJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'
इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना नेता सर्वणकर ने कहा कि सीसीटीवी की जांच की जाएगी और पुलिस मामले की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लड्डू की क्वालिटी को लेकर भी श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया.
सर्वणकर ने कहा, "घी, काजू और अन्य मैटेरियल को पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की लेबोरटरी में टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है और उनकी मंजूरी के बाद ही इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि हमारे पानी की भी प्रयोगशाला में जांच की जाती है. इसका मतलब है कि हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि भक्तों को दिया जाने वाला प्रसाद शुद्ध हो."
तिरुपति लड्डू विवाद
इस बीच सामने आई क्लिप में नीले रंग की ट्रे में रखे लड्डू के फटे पैकेट पर चूहे दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि ईटीवी भारत इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू को लेकर विवाद जारी है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में दावा किया था कि पिछली सरकार के दौरान भक्तों को 'पशु चर्बी' वाले लड्डू दिए जाते थे. हालांकि, नायडू के पूर्ववर्ती और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस आरोप को दृढ़ता से खारिज कर दिया है.
लड्डू के अंदर तंबाकू के टुकड़े
इस बीच तेलंगाना की एक महिला ने प्रसादम को लेकर आरोप लगाया है कि उसे लड्डू के अंदर कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े मिले हैं. महिला श्रद्धालु ने इसका वीडियो भी जारी किया है. हालांकि, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह कहना निंदनीय है कि तिरुपति के लड्डू में तम्बाकू है.
यह भी पढ़ें- तिरुपति लड्डू विवाद: कहीं कम कीमत तो नहीं मिलावट की वजह?