ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम से बीजेपी के राव इंद्रजीत ने फिर मारी बाजी, रिकॉर्ड जीत की दर्ज, कांग्रेस के राज बब्बर को हराया - Rao Indrajit won Gurugram election

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:59 PM IST

Rao Indrajit Won Gurugram Election: हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो गई है, जिसमें बीजेपी नेता राव इंद्रजीत ने 75,079 की मार्जिन के साथ रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने विरोधी और कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को इस सीट से मात दी.

rao-indrajit-won-gurugram-election-loksabha-election-result-update
गुरुग्राम से बीजेपी के राव इंद्रजीत ने फिर मारी बाजी (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला रहा. लेकिन यहां से बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह छठी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए. राव इंद्रजीत सिंह इस सीट पर लगातार पांच बार 1998, 2004, 2009, 2014, 2019 और अब 2024 में फिर से जीत दर्ज की है. हालांकि 1998 से 2009 के बीच वे कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. 2014 में बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी ये लगातार तीसरी जीत है. 2024 में उनका मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर से हुआ.

राव इंद्रजीत का सफरनामा: आपको बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह 4 बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी रहे. साथ ही मंत्री के तौर पर भी हरियाणा में काम किया. वहीं, केंद्र में वे राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं.

इन सीटों पर लहराया जीत का परचम: 2009 में गुरुग्राम सीट अस्तित्व में आई थी. उसके बाद से लगातार राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस पार्टी से एक बार और अब बीजेपी से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने इस सीट पर 386,256 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 60.88 % वोट शेयर के साथ 8,81,546 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को हराया था. राव इंद्रजीत सिंह लगातार तीन बार इस सीट से सांसद बन चुके हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव को लगभग 4 लाख वोट के भारी अंतर से हराया था. इस बार कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के पुराने नेता इंद्रजीत को हराने के लिए राज बब्बर को मैदान में उतारा था.

2014 के नतीजे: राव इंद्रजीत सिंह ने इस सीट पर 2014 में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस चुनाव से पहले वह कांग्रेस का हिस्सा थे. लेकिन 2014 में राव बीजेपी की टिकट पर चुनावी रण में उतरे थे. इस दौरान उन्हें 6 लाख 44 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और उनका वोटिंग परसेंटेज करीब 49 फीसदी रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी राव धर्म पाल को महज 65 हजार वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4 फीसदी के करीब रहा था. जबकि दूसरे स्थान पर आईएनएलडी के जाकिर हुसैन रहे थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सभी सीटों के नतीजे घोषित, BJP को तगड़ा झटका, एक क्लिक में जानिए किसे कितनी सीट मिली

ये भी पढ़ें: हुड्डा के गढ़ में फिर से "हुड्डा" का कब्जा...दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया 2019 का बदला...रोहतक में 3 लाख से ज्यादा वोटों से BJP कैंडिडेट को दी मात

गुरुग्राम : हरियाणा में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला रहा. लेकिन यहां से बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह छठी बार रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए. राव इंद्रजीत सिंह इस सीट पर लगातार पांच बार 1998, 2004, 2009, 2014, 2019 और अब 2024 में फिर से जीत दर्ज की है. हालांकि 1998 से 2009 के बीच वे कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. 2014 में बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी ये लगातार तीसरी जीत है. 2024 में उनका मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर से हुआ.

राव इंद्रजीत का सफरनामा: आपको बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह 4 बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी रहे. साथ ही मंत्री के तौर पर भी हरियाणा में काम किया. वहीं, केंद्र में वे राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं.

इन सीटों पर लहराया जीत का परचम: 2009 में गुरुग्राम सीट अस्तित्व में आई थी. उसके बाद से लगातार राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस पार्टी से एक बार और अब बीजेपी से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने इस सीट पर 386,256 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 60.88 % वोट शेयर के साथ 8,81,546 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव को हराया था. राव इंद्रजीत सिंह लगातार तीन बार इस सीट से सांसद बन चुके हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव को लगभग 4 लाख वोट के भारी अंतर से हराया था. इस बार कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के पुराने नेता इंद्रजीत को हराने के लिए राज बब्बर को मैदान में उतारा था.

2014 के नतीजे: राव इंद्रजीत सिंह ने इस सीट पर 2014 में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस चुनाव से पहले वह कांग्रेस का हिस्सा थे. लेकिन 2014 में राव बीजेपी की टिकट पर चुनावी रण में उतरे थे. इस दौरान उन्हें 6 लाख 44 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और उनका वोटिंग परसेंटेज करीब 49 फीसदी रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी राव धर्म पाल को महज 65 हजार वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4 फीसदी के करीब रहा था. जबकि दूसरे स्थान पर आईएनएलडी के जाकिर हुसैन रहे थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सभी सीटों के नतीजे घोषित, BJP को तगड़ा झटका, एक क्लिक में जानिए किसे कितनी सीट मिली

ये भी पढ़ें: हुड्डा के गढ़ में फिर से "हुड्डा" का कब्जा...दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया 2019 का बदला...रोहतक में 3 लाख से ज्यादा वोटों से BJP कैंडिडेट को दी मात

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.