चंडीगढ़ : रणजीत सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को भेज दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी ने रणजीत सिंह चौटाला को हिसार से लोकसभा कैंडिडेट बनाया है. मंगलवार को उनका इस्तीफा विधानसभा कार्यालय पहुंचा. हालांकि अभी तक रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा स्पीकर ने मंजूर नहीं किया है.
रणजीत सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा : रणजीत सिंह चौटाला फिलहाल हरियाणा में बिजली और जेल मंत्री है. रणजीत सिंह चौटाला हरियाणा की रानियां सीट से साल 2019 में निर्दलीय विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 24 मार्च को ही बीजेपी जॉइन किया था जिसके बाद बीजेपी ने फौरन उन्हें हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया था. अब बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को भेज दिया है. लेकिन अभी तक स्पीकर ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है.
इस्तीफा अभी नहीं हुआ मंजूर : हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने रणजीत सिंह चौटाला के इस्तीफे को लेकर कहा है कि उनके इस्तीफे का अध्ययन करने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि बीजेपी नेता रणजीत सिंह चौटाला अपना इस्तीफा देने के लिए खुद नहीं आए, बल्कि उन्होंने किसी के हाथों अपना इस्तीफा भेजा है. वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी में शामिल होने से पहले ही विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें : "कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है"
ये भी पढ़ें : चौटाला परिवार की सियासी जंग! क्या इस बार हिसार लोकसभा सीट पर होगा ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला?
ये भी पढ़ें : बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, 111 नामों का ऐलान, हरियाणा के 4 नाम भी, यहां देखिए पूरी लिस्ट