ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह ने रांची में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- 6 परिवर्तन यात्रा से हेमंत सरकार को सत्ता से किया जाएगा बाहर - Jharkhand Assembly Elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand Assembly Elections. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे. उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की और नेताओं को निर्देश भी दिए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान 16 युवाओं की मौत हुई है और उसके लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार हैं.

shivraj singh in Ranchi
मीडिया से बात करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:16 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे यहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान बीमार पड़ने और इलाज के दौरान 16 युवा अभ्यर्थियों की मौत के लिए हेमंत सोरेन दोषी हैं. इस दौरान एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इतना कहेंगे कि देश के बाहर जाकर वह देश के सम्मान के साथ न खेलें, यही उनकी उम्मीद है.

मीडिया से बात करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

15 सितंबर को जमशेदपुर से पीएम मोदी देंगे राज्यवासियों को सौगात- शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे और वहीं से वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इसके साथ-साथ उसी दिन राज्य के 01 लाख 13 हजार 195 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की पहली किस्त जारी करेंगे. शिवराज सिंह ने बताया कि राज्य के अलावा देश के अन्य हिस्सों के लाभुकों के खाते में भी 15 सितंबर को पहली किस्त की राशि पहुंच जाएगी.

झारखंड में 06 परिवर्तन यात्रा निकलेगी भाजपा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य की जनता पहले से ही वर्तमान हेमंत सरकार और महागठबंधन के दलों से ऊब चुकी है. जनता के साथ किए हेमंत सोरेन की धोखाधड़ी को जनता के बीच और मजबूती से पहुंचाने के लिए भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले 6 परिवर्तन यात्रा निकलेगी. इस यात्रा नेतृत्व राज्य के बड़े नेता करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अलग अलग समय में राज्य के बाहर के भाजपा नेता भी शिरकत करें, इसकी योजना बनाई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा होने की संभावित तिथि 19 या 20 सितंबर होगी.

उम्मीदवार तय करने से पहले रायशुमारी एक प्रक्रिया का हिस्सा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा में यह परंपरा है कि हम विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन से पहले कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी करते हैं. टिकट पाने के कई मापदंडों में एक रायशुमारी की रिपोर्ट भी होती है. उन्होंने कहा कि रायशुमारी के लिए जल्द पार्टी के पदाधिकारी और नेता अलग अलग क्षेत्रों के लिए निकलेंगे.

जनता को भरमाने के लिए धड़ाधड़ योजनाएं शुरु कर रही है-शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगभग 5 साल जिस सरकार ने राज्य में विकास का कोई काम नहीं किया है. अब चुनाव नजदीक देख सरकार धड़ाधड़ योजनाएं शुरू कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि उनके सैकड़ों वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार और उसके मुखिया को पता है कि जो योजनाएं वह शुरू कर रहे हैं उसे पूरा नहीं करना है. इसीलिए एक के बाद एक कई योजनाएं है शुरू की जा रही हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में भी पुरुष इसका लाभ ले रहे हैं, उनके खाते में राशि पहुंची हैं, यह एक और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है.
बिना सोचे समझे उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ आयोजित कर वोट के लिए इस सरकार ने 16 युवाओं की जान ले ली और दोष कोरोना और उससे बचाव के लिए लिए वैक्सीन पर मढ़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

एनडीए में हुसैनाबाद एवं छत्तरपुर को लेकर फंसा पेंच! छत्तरपुर में लगातार दो बार से जीत रही है भाजपा - jharkhand election 2024

एनडीए में फंसा सीट शेयरिंग का मसला! हिमंता सुलझाएंगे गुत्थी, जानिए कौन कर रहा है कितने सीटों की मांग - Jharkhand assembly elections

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे यहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान बीमार पड़ने और इलाज के दौरान 16 युवा अभ्यर्थियों की मौत के लिए हेमंत सोरेन दोषी हैं. इस दौरान एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इतना कहेंगे कि देश के बाहर जाकर वह देश के सम्मान के साथ न खेलें, यही उनकी उम्मीद है.

मीडिया से बात करते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

15 सितंबर को जमशेदपुर से पीएम मोदी देंगे राज्यवासियों को सौगात- शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे और वहीं से वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इसके साथ-साथ उसी दिन राज्य के 01 लाख 13 हजार 195 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की पहली किस्त जारी करेंगे. शिवराज सिंह ने बताया कि राज्य के अलावा देश के अन्य हिस्सों के लाभुकों के खाते में भी 15 सितंबर को पहली किस्त की राशि पहुंच जाएगी.

झारखंड में 06 परिवर्तन यात्रा निकलेगी भाजपा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य की जनता पहले से ही वर्तमान हेमंत सरकार और महागठबंधन के दलों से ऊब चुकी है. जनता के साथ किए हेमंत सोरेन की धोखाधड़ी को जनता के बीच और मजबूती से पहुंचाने के लिए भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले 6 परिवर्तन यात्रा निकलेगी. इस यात्रा नेतृत्व राज्य के बड़े नेता करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अलग अलग समय में राज्य के बाहर के भाजपा नेता भी शिरकत करें, इसकी योजना बनाई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा होने की संभावित तिथि 19 या 20 सितंबर होगी.

उम्मीदवार तय करने से पहले रायशुमारी एक प्रक्रिया का हिस्सा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा में यह परंपरा है कि हम विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन से पहले कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी करते हैं. टिकट पाने के कई मापदंडों में एक रायशुमारी की रिपोर्ट भी होती है. उन्होंने कहा कि रायशुमारी के लिए जल्द पार्टी के पदाधिकारी और नेता अलग अलग क्षेत्रों के लिए निकलेंगे.

जनता को भरमाने के लिए धड़ाधड़ योजनाएं शुरु कर रही है-शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगभग 5 साल जिस सरकार ने राज्य में विकास का कोई काम नहीं किया है. अब चुनाव नजदीक देख सरकार धड़ाधड़ योजनाएं शुरू कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि उनके सैकड़ों वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार और उसके मुखिया को पता है कि जो योजनाएं वह शुरू कर रहे हैं उसे पूरा नहीं करना है. इसीलिए एक के बाद एक कई योजनाएं है शुरू की जा रही हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में भी पुरुष इसका लाभ ले रहे हैं, उनके खाते में राशि पहुंची हैं, यह एक और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है.
बिना सोचे समझे उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ आयोजित कर वोट के लिए इस सरकार ने 16 युवाओं की जान ले ली और दोष कोरोना और उससे बचाव के लिए लिए वैक्सीन पर मढ़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

एनडीए में हुसैनाबाद एवं छत्तरपुर को लेकर फंसा पेंच! छत्तरपुर में लगातार दो बार से जीत रही है भाजपा - jharkhand election 2024

एनडीए में फंसा सीट शेयरिंग का मसला! हिमंता सुलझाएंगे गुत्थी, जानिए कौन कर रहा है कितने सीटों की मांग - Jharkhand assembly elections

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.