ETV Bharat / bharat

महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर, आईसीयू से शिफ्ट करने की तैयारी - Mahant Nritya Gopal Das Health - MAHANT NRITYA GOPAL DAS HEALTH

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर मेदांता हॉस्पिटल ने मंगलवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसके अनुसार उनकी तबीयत में पहले की तुलना में काफी सुधार है.

Photo Credit- ETV Bharat
महंत नृत्य गोपाल दास (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:17 PM IST

लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को रविवार को यूरिनरी और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि महंत नृत्य गोपाल दास अब आहार ले रहे हैं और बात कर रहे हैं. उनको आईसीयू से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
मेदांता अस्पताल का मेडिकल बुलेटिन (Photo Credit- ETV Bharat)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अब स्वास्थ्य सामान्य स्थिति में है. विहिप मीडिया प्रभारी तथा महाराज नृत्य गोपाल दास के मीडिया सलाहकार शरद शर्मा के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का स्वास्थ्य रविवार को अचानक खराब हुआ था. उनको लखनऊ स्थित मेदांता हास्पिटल में सांयकाल भूख न लगने और यूरिन में हो रही समस्या के चलते भर्ती कराया गया था. उन्होंने मेदांता हास्पिटल पहुंच कर महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बताया कि वह अभी चिकित्सकों की देखरेख में हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. भूख की समस्या यथावत बनी हुई है.
Photo Credit- ETV Bharat
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Photo Credit- ETV Bharat)
उन्होंने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास बार बार अयोध्या धाम चलने की बात कह रहे हैं, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह और पूर्ण स्वस्थ होने के पश्चात ही उन्हें अयोध्या धाम ले जाया जाएगा. महाराज के स्वास्थ्य को लेकर देश भर के संत, महंतों, शिष्यों और राजनेताओं ने फोन पर जानकारी प्राप्त की है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात, 6 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए बढ़ेंगी 1200 सीटें - NEW MEDICAL COLLAGE UP

लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को रविवार को यूरिनरी और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि महंत नृत्य गोपाल दास अब आहार ले रहे हैं और बात कर रहे हैं. उनको आईसीयू से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
मेदांता अस्पताल का मेडिकल बुलेटिन (Photo Credit- ETV Bharat)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अब स्वास्थ्य सामान्य स्थिति में है. विहिप मीडिया प्रभारी तथा महाराज नृत्य गोपाल दास के मीडिया सलाहकार शरद शर्मा के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का स्वास्थ्य रविवार को अचानक खराब हुआ था. उनको लखनऊ स्थित मेदांता हास्पिटल में सांयकाल भूख न लगने और यूरिन में हो रही समस्या के चलते भर्ती कराया गया था. उन्होंने मेदांता हास्पिटल पहुंच कर महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बताया कि वह अभी चिकित्सकों की देखरेख में हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. भूख की समस्या यथावत बनी हुई है.
Photo Credit- ETV Bharat
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Photo Credit- ETV Bharat)
उन्होंने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास बार बार अयोध्या धाम चलने की बात कह रहे हैं, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह और पूर्ण स्वस्थ होने के पश्चात ही उन्हें अयोध्या धाम ले जाया जाएगा. महाराज के स्वास्थ्य को लेकर देश भर के संत, महंतों, शिष्यों और राजनेताओं ने फोन पर जानकारी प्राप्त की है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात, 6 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए बढ़ेंगी 1200 सीटें - NEW MEDICAL COLLAGE UP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.