मुजफ्फरनगर: जनपद में सोमवार रात में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. उन्होंने शाहपुर क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही ग्रामीणों ने भगवान राम की मूर्ति टूटी देखकर जमकर हंगामा किया. यह नहीं ग्रामीणों ने जाम भी लगाया.
बता दें कि शाहपुर क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में अराजक तत्वों ने रात में दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि भगवान राम की मूर्ति टूटी पड़ी है. जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली तो मंदिर पर काफी लोगों आ गए. मूर्ति को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की.
इस घटना के सम्बन्ध में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शाहपुर के गांव दिनकरपुर में सूचना प्राप्त हुई थी कि वहां दुर्गा जी के मंदिर में रखी हुई राम जी की मूर्ति खंडित कर दी गई है. इसके बाद मौके पर तत्काल बुढ़ाना एसओ शाहपुर पहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. मौके पर वैज्ञानिक और फॉरेंसिक टीम ने जांच की. उन्होंने बताया कि जांच कर सबूत एकत्र किए गए हैं. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली आरती में शामिल हुए 30 श्रद्धालु, शाम 7 बजे तक ही होंगे दर्शन