अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. लगातार भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. हर राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए आतुर नजर आ रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को गर्भ गृह में एक अनोखी घटना देखने को मिली. एक बंदर अचानक गर्भ गृह में पहुंच गया. पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो वे उसकी ओर दौड़ पड़े. पास पहुंचे तो देखा बंदर रामलला को एकटक निहार रहा है. इसके बाद बिना उछल-कूद मचाए वह मंदिर परिसर से बाहर निकल गया. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का जिक्र किया है. सुरक्षाकर्मी बंदर को 'बजरंगबली' का रूप मान रहे हैं.
ट्रस्ट ने किया गर्भ गृह की अद्भुत घटना का जिक्र : राम मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिए जाने से लगातार राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को पांच लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे. आज भी लाखों भक्तों की भीड़ है. देश के कोने-कोने से रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में एक बंदर ने भी रामलला के दर्शन किए. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगलवार की शाम प्रभु श्रीराम के गर्भ गृह की अद्भुत घटना का जिक्र किया है. इसके बाद से तमाम रामभक्तों में बंदर को लेकर चर्चा होने लगी है.
बंदर ने किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान : ट्रस्ट ने बताया है कि शाम को लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंच गया. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो वे दौड़ पड़े. उन्हें लगा कि बंदर कहीं रामलला की मूर्ति को गिरा न दे. पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े तो वह शांति से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर पहुंच गया. द्वार बंद होने के कारण वह पूर्व दिशा की ओर बढ़ा. इसके बाद दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया. सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आए हों.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?