ETV Bharat / bharat

राकेश टिकैत ने पंजाब किसान आंदोलन से झाड़ा पल्ला, कहा-जब भाजपा 80 सीटें जीत रही तो चुनाव की क्या जरूरत - Damage to crops due to hailstorm

बागपत दौरे पर आए किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने बीजेपी के यूपी में 80 सीट जीतने (lok sabha election 2024) पर कहा कि राजा तानाशाह हो तो ज्योतिषी भी इशारे पर काम करता है. इसके साथ ही पंजाब में चल रहे आंदोलन पर टिप्पणी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 6:37 PM IST

बागपत में किसान नेता राकेश टिकैत

बागपत: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने लोकसभा चुनाव, किसान आंदोलन और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

ओलावृष्टि से नुकसान का मिलना चाहिए मुआवजा: किसान नेता राकेश टिकैत ने ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि हरियाणा और पंजाब में जो आंदोलन चल रहा है, उसके लिए एक कमेटी बनी है. जिससे केंद्र सरकार बात कर रही है. हमारा संगठन एसकेएम इस आंदोलन में शामिल नहीं है. 14 मार्च को दिल्ली में एसकेएम की बड़ी बैठक है. जिसमें देश के हर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि देश में कहीं भी किसानों का आंदोलन चले हम उसका समर्थन करेंगे. साथ ही टिकैत ने फसलों के नुकसान पर कहा कि किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए. यदि नहीं मिला तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.

चुनाव कराने की क्या जरुरत: वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से किए गये 80 सीट जीतने के दावे पर राकेश टिकैत ने कहा कि, यदि बीजेपी को चुनाव में 80 सीट मिल रही हैं, तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है, सिर्फ रिन्यूवल कर लें. राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश का तानाशाह होता है उसका ज्योतिषी भी उसके इशारे पर ही काम करता है. 1947 की तरह देश को एक लड़ाई पूंजीवाद के लिए भी लड़नी होगी.

ये भी पढ़ेंःबसपा ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कसी कमर, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

बागपत में किसान नेता राकेश टिकैत

बागपत: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने लोकसभा चुनाव, किसान आंदोलन और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

ओलावृष्टि से नुकसान का मिलना चाहिए मुआवजा: किसान नेता राकेश टिकैत ने ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि हरियाणा और पंजाब में जो आंदोलन चल रहा है, उसके लिए एक कमेटी बनी है. जिससे केंद्र सरकार बात कर रही है. हमारा संगठन एसकेएम इस आंदोलन में शामिल नहीं है. 14 मार्च को दिल्ली में एसकेएम की बड़ी बैठक है. जिसमें देश के हर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि देश में कहीं भी किसानों का आंदोलन चले हम उसका समर्थन करेंगे. साथ ही टिकैत ने फसलों के नुकसान पर कहा कि किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए. यदि नहीं मिला तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.

चुनाव कराने की क्या जरुरत: वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से किए गये 80 सीट जीतने के दावे पर राकेश टिकैत ने कहा कि, यदि बीजेपी को चुनाव में 80 सीट मिल रही हैं, तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है, सिर्फ रिन्यूवल कर लें. राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश का तानाशाह होता है उसका ज्योतिषी भी उसके इशारे पर ही काम करता है. 1947 की तरह देश को एक लड़ाई पूंजीवाद के लिए भी लड़नी होगी.

ये भी पढ़ेंःबसपा ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कसी कमर, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.