ETV Bharat / bharat

हरिद्वार पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, शंकराचार्य राजराजेश्वर महाराज से की मुलाकात, फार्मर प्रोटेस्ट पर भी दिया बयान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 7:00 PM IST

Farmer leader Rakesh Tikait in Haridwar, Rakesh Tikait on farmers movement किसान नेता राकेश टिकैत आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर से मुलाकात की. इस दौरान राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर भी बात की. राकेश टिकैत ने कहा हिंदुस्तान ऋषि परंपरा और कृषि परंपरा का देश है. इससे किसी को छेड़खानी नहीं करनी चाहिए. अभी देश में कृषि से छेड़खाना हो रही है. जिसके कारण किसान आंदोलन हो रहा है.

Etv Bharat
हरिद्वार पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
हरिद्वार पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

हरिद्वार(उत्तराखंड): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचे राकेश टिकैत ने जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर आश्रम महाराज से मुलाकात उनका हालचाल जाना. इस दौरान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन का लेकर भी अपनी बात रखी. राकेश टिकैत ने कहा किसानों को खेती का भाव चाहिए. सरकार अगर इसमें किसान का साथ नहीं देगी तो आंदोलन होगा. उन्होंने कहा देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में सरकार को कृषि को मजबूती देनी ही पड़ेगी.

राकेश टिकैत ने कहा खेती-किसानी को बचाना पड़ेगा. जब गांव के किसानों के हाथ मजबूत होंगे तभी किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा. अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को खेती की जिम्मेदारी दी गई तो देश फिर गुलाम होगा. पूंजीवाद के हाथ में देश आ जाएगा. उन्होंने कहा हमें गांव मजबूत करने पड़ेंगे. गांव के मजदूर मजबूत करने होंगे. इसी के साथ हमें पर्यावरण का भी जंगल बचाने के लिए विशेष ध्यान रखना पड़ेगा.

किसान आंदोलन पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस और सेना को बॉर्डर पर तैनात करने पर उन्होंने कहा वह भी हमारे भाई हैं, इसलिए हमारा उनसे कोई बैर नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा बातचीत से जरूर हल निकलेगा. आज भी पंजाब की समस्या को लेकर बातचीत चल रही है, मुझे लगता है की बातचीत से इस ही किसान आंदोलन का हल निकलेगा.

राज राजेश्वरानंद आश्रम महाराज से हुई मुलाकात पर बोलते हुए उन्होंने कहा हिंदुस्तान में ऋषि परंपरा और कृषि परंपरा दोनों मजबूत हैं. इससे किसी को भी छेड़खानी नहीं करनी चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा अब कृषि के साथ छेड़छनी की जा रही है. जिसके कारण देश में किसान आंदोलन हो रहा है.

पढे़ं- डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध, राकेश टिकैत बोले- किसानों की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे

पढे़ं- ज्वालापुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, MSP गारंटी कानून को लेकर बुलंद की आवाज

हरिद्वार पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

हरिद्वार(उत्तराखंड): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचे राकेश टिकैत ने जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर आश्रम महाराज से मुलाकात उनका हालचाल जाना. इस दौरान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन का लेकर भी अपनी बात रखी. राकेश टिकैत ने कहा किसानों को खेती का भाव चाहिए. सरकार अगर इसमें किसान का साथ नहीं देगी तो आंदोलन होगा. उन्होंने कहा देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में सरकार को कृषि को मजबूती देनी ही पड़ेगी.

राकेश टिकैत ने कहा खेती-किसानी को बचाना पड़ेगा. जब गांव के किसानों के हाथ मजबूत होंगे तभी किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा. अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को खेती की जिम्मेदारी दी गई तो देश फिर गुलाम होगा. पूंजीवाद के हाथ में देश आ जाएगा. उन्होंने कहा हमें गांव मजबूत करने पड़ेंगे. गांव के मजदूर मजबूत करने होंगे. इसी के साथ हमें पर्यावरण का भी जंगल बचाने के लिए विशेष ध्यान रखना पड़ेगा.

किसान आंदोलन पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस और सेना को बॉर्डर पर तैनात करने पर उन्होंने कहा वह भी हमारे भाई हैं, इसलिए हमारा उनसे कोई बैर नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा बातचीत से जरूर हल निकलेगा. आज भी पंजाब की समस्या को लेकर बातचीत चल रही है, मुझे लगता है की बातचीत से इस ही किसान आंदोलन का हल निकलेगा.

राज राजेश्वरानंद आश्रम महाराज से हुई मुलाकात पर बोलते हुए उन्होंने कहा हिंदुस्तान में ऋषि परंपरा और कृषि परंपरा दोनों मजबूत हैं. इससे किसी को भी छेड़खानी नहीं करनी चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा अब कृषि के साथ छेड़छनी की जा रही है. जिसके कारण देश में किसान आंदोलन हो रहा है.

पढे़ं- डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध, राकेश टिकैत बोले- किसानों की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे

पढे़ं- ज्वालापुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, MSP गारंटी कानून को लेकर बुलंद की आवाज

Last Updated : Feb 23, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.