लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के तीनों प्रत्याशियों ने विधान भवन में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव (rajya sabha election 2024) के लिए फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को पांचवीं बार राज्यसभा भेजने का फैसला किया. इसके साथ ही अखिलेश यादव सरकार में चीफ सेक्रेटरी रहे आलोक रंजन और मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन को भी राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है. आज अखिलेश शिवपाल की उपस्थिति में तीनों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निग अफसर के सामने जमा कर दिए.
समाजवादी पार्टी जया बच्चन को पांचवीं बार राज्यसभा भेज रही है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन को भी समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेज रही है. समाजवादी पार्टी अपने दूसरे प्रत्याशी के रूप में रामजीलाल सुमन को राज्यसभा भेज कर उन्हें बड़ा सम्मान दे रही है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सरकार के दौरान ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़ी कुर्सी पर विराजमान रहे आलोक रंजन को समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेज रही है. आलोक रंजन साफ सुथरी छवि के ब्यूरोक्रेट माने जाते रहे हैं और अखिलेश यादव के करीबी अफसर में उनकी गिनती होती रही है.
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आलोक रंजन समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी में भी रहे हैं और पुरानी पेंशन बहाली सहित कई चुनावी वादों को भी उन्होंने समाजवादी पार्टी की घोषणाओं में शामिल करने का काम किया था. कायस्थ बिरादरी से आने वाले आलोक रंजन को राज्यसभा भेज कर समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कायस्थ समाज के लोगों को लुभाने का काम करने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी ने पार्टी विधायकों से सादे कागज पर साइन करवाया था और उन्हें प्रस्तावक बनाया है.
अखिलेश यादव ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीनों लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस अवसर पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा इस सरकार में बिना पेपर लीक हुए कोई परीक्षा नहीं हुई, जो संस्थाएं परीक्षा कराती हैं, उनकी भी और जिन संस्थाओं के माध्यम से पेपर लीक की जांच होती है, उन पर क्यों कार्रवाई नहीं होती है. हर बार जांच होती है. वहीं, किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन दलों ने किसानों की आय दुगनी करने, किसानों को एमएसपी देने की बात करके सरकार में सत्ता हासिल की थी, अब वह किसानों को किले लगाकर रोक रहे हैं. दीवार खड़ी कर रहे हैं और न जाने कौन-कौन से जतन कर रहे हैं. लेकिन, फिर भी किसान अब रुकेगा नहीं. आने वाले 2024 में भाजपा को किसान हटाने वाले हैं और हर बार किसानों के साथ सरकार यही सलूक करती है.