ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू आज करेंगे नामांकन, कहा- उन पर है राजस्थान का कर्ज, हमेशा रखेंगे पगड़ी ऊपर - Rajya Sabha By Election 2024

Rajya Sabha By Election 2024, राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज अपरना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए बिट्टू मंगलवार देर रात को जयपुर पहुंचे. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बिट्टू ने कहा कि उन पर राजस्थान का कर्ज है और वो हमेशा राजस्थान की पगड़ी ऊंची रखेंगे.

Rajya Sabha By Election 2024
भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू आज करेंगे नामांकन (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 8:12 AM IST

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : आज राज्यसभा चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. राजस्थान से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए बिट्टू जयपुर पहुंच चुके हैं. इधर, बहुमत कम होने के चलते कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतरा गया है. ऐसे में बिट्टू की जीत तय मानी जा रही है. वहीं, राजस्थान से उनके नाम की घोषणा के बाद वो मंगलवार देर रात को जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.

राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझ पर राजस्थान का कर्ज है. मैं हमेशा राजस्थान की पगड़ी को ऊंचा रखने का प्रयास करूंगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे जयपुर, आज करेंगे नामांकन - Rajya Sabha By Election 2024

बनाए रखूंगा राजस्थान की शान : जयपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उन पर राजस्थान का बड़ा कर्ज है. साथ ही उनकी कोशिश होगी कि वो ज्यादा से ज्यादा सदन में प्रदेश की समस्याओं को मजबूती से उठाए और राज्य की मान सम्मान रूपी पगड़ी को ऊंची रखे.

वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने भी बिट्टू को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी. साथ ही उनसे राजस्थान के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और विधि मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : आज राज्यसभा चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. राजस्थान से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए बिट्टू जयपुर पहुंच चुके हैं. इधर, बहुमत कम होने के चलते कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतरा गया है. ऐसे में बिट्टू की जीत तय मानी जा रही है. वहीं, राजस्थान से उनके नाम की घोषणा के बाद वो मंगलवार देर रात को जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.

राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझ पर राजस्थान का कर्ज है. मैं हमेशा राजस्थान की पगड़ी को ऊंचा रखने का प्रयास करूंगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे जयपुर, आज करेंगे नामांकन - Rajya Sabha By Election 2024

बनाए रखूंगा राजस्थान की शान : जयपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उन पर राजस्थान का बड़ा कर्ज है. साथ ही उनकी कोशिश होगी कि वो ज्यादा से ज्यादा सदन में प्रदेश की समस्याओं को मजबूती से उठाए और राज्य की मान सम्मान रूपी पगड़ी को ऊंची रखे.

वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने भी बिट्टू को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी. साथ ही उनसे राजस्थान के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और विधि मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.