ETV Bharat / bharat

बड़ा झटका : राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sudarshan Singh Rawa, लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने बुधवार को चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है और टिकट लौटाने की पेशकश की है.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 5:43 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव में राजसमंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने किसी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को मौका देने की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने मेवाड़ के एक शीर्ष नेता द्वारा पार्टी को अंधेरे में रखकर राजसमंद से टिकट के लिए उनका नाम प्रस्तावित करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि राजसमंद संसदीय सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

2018 में पहली बार विधायक बने : सुदर्शन सिंह रावत ने अपने इस पत्र में लिखा है कि साल 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने भीम-देवगढ़ से चुनाव लड़ने का अवसर दिया और वहां की जनता ने सुशासन और विकास की आशा के साथ राजस्थान की विधानसभा में भेजा. साल 2018 से 2023 तक के कार्यकाल को उन्होंने भीम-देवगढ़ के लिए विकास के लिहाज से ऐतिहासिक बताया है.

Congress Candidate Sudarshan Singh Rawat
राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन रावत का चुनाव लड़ने से इनकार...

विधानसभा में हार के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का हक नहीं : रावत ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार का जिक्र करते हुए कहा कि हमें पराजय का सामना करना पड़ा और हमने इस जनादेश को स्वीकार किया. इसके बाद लोकसभा चुनाव की रायशुमारी व चर्चा के दौरान उन्होंने कई बार प्रदेश के नेतृत्व को लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई. साथ ही उन्होंने व्यापर के सिलसिले में विदेश में व्यस्तता का भी इस पत्र में हवाला दिया है.

मेवाड़ के बड़े नेता पर यह आरोप : सुदर्शन सिंह रावत ने इस पूरे घटनाक्रम में मेवाड़ के एक बड़े नेता पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रखकर उनका नाम राजसमंद से प्रस्तावित करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि उन्हें 25 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए जब पता चला कि राजसमंद से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तो वे आश्चर्यचकित रह गए. अब उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया है कि उनकी जगह किसी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को मौका दिया जाए.

पढ़ें : जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले दूसरे प्रत्याशी : लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सुदर्शन सिंह रावत दूसरे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने टिकट लौटाने की पेशकश की है. इससे पहले जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने भी टिकट लौटाने की पेशकश की थी. इसके बाद टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है. अब सुदर्शन सिंह रावत की इस पेशकश के बाद कांग्रेस आलाकमान के अगले कदम पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव में राजसमंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने किसी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को मौका देने की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने मेवाड़ के एक शीर्ष नेता द्वारा पार्टी को अंधेरे में रखकर राजसमंद से टिकट के लिए उनका नाम प्रस्तावित करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि राजसमंद संसदीय सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

2018 में पहली बार विधायक बने : सुदर्शन सिंह रावत ने अपने इस पत्र में लिखा है कि साल 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने भीम-देवगढ़ से चुनाव लड़ने का अवसर दिया और वहां की जनता ने सुशासन और विकास की आशा के साथ राजस्थान की विधानसभा में भेजा. साल 2018 से 2023 तक के कार्यकाल को उन्होंने भीम-देवगढ़ के लिए विकास के लिहाज से ऐतिहासिक बताया है.

Congress Candidate Sudarshan Singh Rawat
राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन रावत का चुनाव लड़ने से इनकार...

विधानसभा में हार के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का हक नहीं : रावत ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार का जिक्र करते हुए कहा कि हमें पराजय का सामना करना पड़ा और हमने इस जनादेश को स्वीकार किया. इसके बाद लोकसभा चुनाव की रायशुमारी व चर्चा के दौरान उन्होंने कई बार प्रदेश के नेतृत्व को लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई. साथ ही उन्होंने व्यापर के सिलसिले में विदेश में व्यस्तता का भी इस पत्र में हवाला दिया है.

मेवाड़ के बड़े नेता पर यह आरोप : सुदर्शन सिंह रावत ने इस पूरे घटनाक्रम में मेवाड़ के एक बड़े नेता पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रखकर उनका नाम राजसमंद से प्रस्तावित करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि उन्हें 25 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए जब पता चला कि राजसमंद से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तो वे आश्चर्यचकित रह गए. अब उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया है कि उनकी जगह किसी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को मौका दिया जाए.

पढ़ें : जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले दूसरे प्रत्याशी : लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सुदर्शन सिंह रावत दूसरे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने टिकट लौटाने की पेशकश की है. इससे पहले जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने भी टिकट लौटाने की पेशकश की थी. इसके बाद टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है. अब सुदर्शन सिंह रावत की इस पेशकश के बाद कांग्रेस आलाकमान के अगले कदम पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.