ETV Bharat / bharat

भाजपा ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट समाप्त किया: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक मोर्चे पर तेजी से प्रगति कर रहा है और वह 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिन के 12 घंटे पार्टी के प्रति समर्पित करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र में मोदी सरकार बने और ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बने.

Rajnath visits Nabarangapur Odisha
राजनाथ सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 1:42 PM IST

नबरंगपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस द्वारा पैदा किये गये 'राजनीति में विश्वसनीयता के संकट' को समाप्त किया है और वादों को पूरा करके लोगों का विश्वास हासिल किया है. रक्षा मंत्री सिंह तीन लोकसभा क्षेत्रों नबरंगपुर, कालाहांडी और बोलांगीर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया जिससे लोगों का नेताओं पर से भरोसा उठ गया था, लेकिन भाजपा ने अपने चुनावी वादों को पूरा करके लोगों का भरोसा जीता है. इस प्रकार राजनीति में विश्वसनीयता का संकट समाप्त हुआ है. जनता को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है.' उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद लोगों से किए गए वादे 'भूल' जाती थी और इसीलिए लोगों का नेताओं पर से 'भरोसा उठ' गया था. रक्षा मंत्री ने कहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से चीजें बदली हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा, 'आप हमारे चुनाव घोषणापत्र को देख सकते हैं और आप पाएंगे कि सभी वादे पूरे किए गए हैं.' उन्होंने कहा कि पार्टी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, तीन तलाक को खत्म करने और अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का वादा किया था और सभी वादे पूरे किए गए. उन्होंने कहा कि लोगों को अब एहसास हो गया है कि भाजपा जो वादे करती हैं उन्हें पूरा करती है. रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम (भाजपा) लोगों की सेवा करने की और राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करते हैं केवल देश पर शासन करने की नहीं.'

उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक मोर्चे पर तेजी से प्रगति कर रहा है और वह 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिन के 12 घंटे पार्टी के प्रति समर्पित करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र में मोदी सरकार बने और ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बने. सिंह ने कहा, 'ओडिशा को भी डबल इंजन सरकार की जरूरत है, राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि हम यहां सरकार बनाएंगे.'

रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका ओडिशा के साथ भावनात्मक लगाव है. उन्होंने कहा, 'हमने कांग्रेस के शासन के दौरान भारत सुरक्षा यात्रा निकाली थी. मैंने यात्रा की शुरुआत ओडिशा से की थी.'

पढ़ें: राजनाथ सिंह 24 फरवरी को जम्मू जाएंगे, सेना कमांडरों के साथ करेंगे बैठक

नबरंगपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस द्वारा पैदा किये गये 'राजनीति में विश्वसनीयता के संकट' को समाप्त किया है और वादों को पूरा करके लोगों का विश्वास हासिल किया है. रक्षा मंत्री सिंह तीन लोकसभा क्षेत्रों नबरंगपुर, कालाहांडी और बोलांगीर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया जिससे लोगों का नेताओं पर से भरोसा उठ गया था, लेकिन भाजपा ने अपने चुनावी वादों को पूरा करके लोगों का भरोसा जीता है. इस प्रकार राजनीति में विश्वसनीयता का संकट समाप्त हुआ है. जनता को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है.' उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद लोगों से किए गए वादे 'भूल' जाती थी और इसीलिए लोगों का नेताओं पर से 'भरोसा उठ' गया था. रक्षा मंत्री ने कहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से चीजें बदली हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा, 'आप हमारे चुनाव घोषणापत्र को देख सकते हैं और आप पाएंगे कि सभी वादे पूरे किए गए हैं.' उन्होंने कहा कि पार्टी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, तीन तलाक को खत्म करने और अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का वादा किया था और सभी वादे पूरे किए गए. उन्होंने कहा कि लोगों को अब एहसास हो गया है कि भाजपा जो वादे करती हैं उन्हें पूरा करती है. रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम (भाजपा) लोगों की सेवा करने की और राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करते हैं केवल देश पर शासन करने की नहीं.'

उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक मोर्चे पर तेजी से प्रगति कर रहा है और वह 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिन के 12 घंटे पार्टी के प्रति समर्पित करने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र में मोदी सरकार बने और ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बने. सिंह ने कहा, 'ओडिशा को भी डबल इंजन सरकार की जरूरत है, राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि हम यहां सरकार बनाएंगे.'

रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका ओडिशा के साथ भावनात्मक लगाव है. उन्होंने कहा, 'हमने कांग्रेस के शासन के दौरान भारत सुरक्षा यात्रा निकाली थी. मैंने यात्रा की शुरुआत ओडिशा से की थी.'

पढ़ें: राजनाथ सिंह 24 फरवरी को जम्मू जाएंगे, सेना कमांडरों के साथ करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.