राजगढ़. नदी में बाइक सहित छलांग लगाने वाले इस युवक का नाम विट्ठल पिता गंगाराम है, जो राजस्थान के धनोती गांव का रहने वाला है. पत्नी के लगभग दो साल से मायके से वापस न लौटने से युवक इतना परेशान हो गया कि उसने बाइक सहित राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया से छलांग लगा दी, लेकिन वह तैरना जानता था इसलिए बच गया और तैरकर अर्धनग्न अवस्था में ही कोतवाली थाने जा पहुंचा. उधर घटनास्थल पर पुलिस व बचाव दल युवक को दो घंटे तक पानी में खोजते रहे.
नदी से निकली बाइक
कोतवाली पुलिस व होमगार्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया पर बाइक सहित नीचे कूद गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगभग दो घंटे तक युवक को तलाशती रही, जहां उसकी बाइक तो मिल गई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. दो घंटे बाद पुलिस को पता चला कि जिसे नदी के पानी में खोजा जा रहा है, वह युवक तैरकर कोतवाली थाने पहुंच गया है.
Read more - पीड़ित पति की व्यथा : पहली पत्नी से विवाद के बाद अलगाव, दूसरा विवाह किया, वह भी दगा देकर चली गई |
पत्नी से तंग आकर उठाया कदम
राजस्थान के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लगभग दो साल से मायके में है. इसकी शिकायत युवक पुलिस से भी कर चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा, '' युवक की पत्नी ने उसे छोड़ दिया है, जिस कारण वह दुखी है और उसने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि, युवक की स्थिति सामान्य है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है, जिसे समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.