ETV Bharat / bharat

पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति बाइक समेत नदी में कूदा, पुलिस तलाशती रही, पति तैरकर थाने पहुंचा - Rajgarh Husband Jumps into River - RAJGARH HUSBAND JUMPS INTO RIVER

मध्यप्रदेश के राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला. यहां एक परेशान पति बाइक सहित पानी में कूद गया. घटना के बाद पुलिस व बचाव दल यहां सर्च ऑपरेशन करते रहे, वहीं युवक तैरकर थाने पहुंच गया.

RAJGARH HUSBAND JUMPS INTO RIVER
बीवी से परेशान पति बाइक समेत नदी में कूदा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 4:06 PM IST

राजगढ़. नदी में बाइक सहित छलांग लगाने वाले इस युवक का नाम विट्ठल पिता गंगाराम है, जो राजस्थान के धनोती गांव का रहने वाला है. पत्नी के लगभग दो साल से मायके से वापस न लौटने से युवक इतना परेशान हो गया कि उसने बाइक सहित राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया से छलांग लगा दी, लेकिन वह तैरना जानता था इसलिए बच गया और तैरकर अर्धनग्न अवस्था में ही कोतवाली थाने जा पहुंचा. उधर घटनास्थल पर पुलिस व बचाव दल युवक को दो घंटे तक पानी में खोजते रहे.

पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति बाइक समेत नदी में कूदा (ETV BHARAT)

नदी से निकली बाइक

कोतवाली पुलिस व होमगार्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया पर बाइक सहित नीचे कूद गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगभग दो घंटे तक युवक को तलाशती रही, जहां उसकी बाइक तो मिल गई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. दो घंटे बाद पुलिस को पता चला कि जिसे नदी के पानी में खोजा जा रहा है, वह युवक तैरकर कोतवाली थाने पहुंच गया है.

Read more -

पीड़ित पति की व्यथा : पहली पत्नी से विवाद के बाद अलगाव, दूसरा विवाह किया, वह भी दगा देकर चली गई

पत्नी से तंग आकर उठाया कदम

राजस्थान के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लगभग दो साल से मायके में है. इसकी शिकायत युवक पुलिस से भी कर चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा, '' युवक की पत्नी ने उसे छोड़ दिया है, जिस कारण वह दुखी है और उसने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि, युवक की स्थिति सामान्य है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है, जिसे समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राजगढ़. नदी में बाइक सहित छलांग लगाने वाले इस युवक का नाम विट्ठल पिता गंगाराम है, जो राजस्थान के धनोती गांव का रहने वाला है. पत्नी के लगभग दो साल से मायके से वापस न लौटने से युवक इतना परेशान हो गया कि उसने बाइक सहित राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया से छलांग लगा दी, लेकिन वह तैरना जानता था इसलिए बच गया और तैरकर अर्धनग्न अवस्था में ही कोतवाली थाने जा पहुंचा. उधर घटनास्थल पर पुलिस व बचाव दल युवक को दो घंटे तक पानी में खोजते रहे.

पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति बाइक समेत नदी में कूदा (ETV BHARAT)

नदी से निकली बाइक

कोतवाली पुलिस व होमगार्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक राजगढ़ शहर की छोटी पुलिया पर बाइक सहित नीचे कूद गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम लगभग दो घंटे तक युवक को तलाशती रही, जहां उसकी बाइक तो मिल गई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. दो घंटे बाद पुलिस को पता चला कि जिसे नदी के पानी में खोजा जा रहा है, वह युवक तैरकर कोतवाली थाने पहुंच गया है.

Read more -

पीड़ित पति की व्यथा : पहली पत्नी से विवाद के बाद अलगाव, दूसरा विवाह किया, वह भी दगा देकर चली गई

पत्नी से तंग आकर उठाया कदम

राजस्थान के रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लगभग दो साल से मायके में है. इसकी शिकायत युवक पुलिस से भी कर चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा, '' युवक की पत्नी ने उसे छोड़ दिया है, जिस कारण वह दुखी है और उसने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि, युवक की स्थिति सामान्य है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है, जिसे समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.