नई दिल्ली: मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इतना ही नहीं पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान और उसकी धरती से पनपने वाले आतंकवाद के समर्थक होने का आरोप लगाया. अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा था कि भारत को पाकिस्तान को उचित सम्मान देना चाहिए और उसके साथ बातचीत करनी चाहिए.
कांग्रेस नेता कहा कि अगर भारत पड़ोसी देश का सम्मान नहीं करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. हमारे पास भी हैं, लेकिन अगर कोई 'पागल' लाहौर पर बम गिराने का फैसला करता है, तो रेडिएशन को अमृतसर तक पहुंचने में 8 सेकंड नहीं लगेंगे.
'अय्यर चाहते हैं पाकिस्तान से डरे भारत'
अय्यर के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि राहुल की कांग्रेस 'विचारधारा' इन चुनावों में पूरी तरह से दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि अय्यर चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान से डरे और उसे सम्मान दे. लेकिन नया भारत किसी से नहीं डरता. उन्होंने दावा किया कि उनकी टिप्पणियों ने कांग्रेस के इरादों, नीतियों और विचारधारा को उजागर किया है.
कांग्रेस नेताओं के हाल के बयान का दिया हवाला
बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेताओं की हालिया टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने की थी, न कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पुंछ में हाल ही में हुई आतंकी घटना को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि वायु सेना अधिकारी की मौत एक चुनावी स्टंट की वजह से हुई. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुंबई आतंकवादी हमला आरएसएस की साजिश थी.
पाकिस्तान के समर्थक की तरह काम करती है कांग्रेस
चंद्रशेखर ने कहा, कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकवाद के समर्थक की तरह काम करती है, बात करती है और व्यवहार करती है. कांग्रेस ने हाल ही में सैम पित्रोदा के मामले में भी यह ही किया था. जिन पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप था, वह खुद को अय्यर के बयान से अलग कर लेगी.