जयपुर. राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से आरसीए से संपत्तियां वापस लेने के बाद आईपीएल मैचों के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने जिम्मेदारी उठाते हुए बीसीसीआई को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि एसएमएस स्टेडियम के अधिकार आरसीए के पास नहीं है, लेकिन क्रीड़ा परिषद स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है. इससे पहले खेल परिषद की ओर से की गई कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर बयान भी जारी किया.
कार्रवाई से पूर्व सीएम नाराज : राजस्थान खेल परिषद ने एमओयू कर स्टेडियम, एकेडमी, होटल और कार्यालय आरसीए को सौंपा था, लेकिन आरसीए की ओर से एमओयू की शर्तों की पालना नहीं किए जाने, साढ़े तीन करोड़ बिजली बिल का भुगतान नहीं करने और करीब 34 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं करने के चलते परिसंपत्तियों पर कब्जा कर लिया गया. हालांकि, ये कार्रवाई प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रास नहीं आई. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया. साथ ही इसे पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल के दौरान खेलों का जो माहौल बना था, उसके खराब होने और हजारों क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में रोष होने का बयान सोशल मीडिया पर जारी किया.
इसे भी पढ़ें - एमओयू खत्म हुआ, 38 करोड़ का बकाया भी नहीं चुकाया, आरसीए को दी गई संपत्तियों पर खेल परिषद ने लिया कब्जा
बीसीसीआई को लिखा खत : उधर, कार्रवाई के बाद अब आगामी दिनों में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के जयपुर में होने वाले मैचों पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या जयपुर में आईपीएल के मुकाबले होंगे भी या नहीं. हालांकि, राज्य क्रीड़ा परिषद ने बीसीसीआई को पत्र लिख कर आईपीएल मुकाबले कराए जाने की मांग रखी है. साथ ही स्पष्ट किया है कि आरसीए का एमओयू खत्म होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम का अधिकार उनके पास नहीं है. लेकिन यदि बीसीसीआई आईपीएल के मुकाबले यहां कराता है तो क्रीड़ा परिषद उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और क्रिकेट प्रेमियों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से वंचित नहीं होने देगा.
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के तीन मुकाबले जयपुर में होने हैं. ये मुकाबले 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल 2024 को खेले जाएंगे. वहीं चर्चा ये भी है कि इन मुकाबले के आयोजन को लेकर एक एडहॉक कमिटी भी बनाई जा सकती है, जिसका अध्यक्ष सभी 33 जिलों के 99 सदस्यों में से किसी एक को बनाया जा सकता है.