ETV Bharat / bharat

भीलवाड़ा में पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत, वोटिंग के लिए कतार में खड़ा था - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जारी मतदान के बीच भीलवाड़ा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत
पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 2:39 PM IST

पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के मतदान के दौरान भीलवाड़ा शहर के पास एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को मोर्चरी में रखवाया है. भाजपा नेता चेतन ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के पास स्थित उपनगर पुर कस्बे के छीपा का नोहरा मतदान केंद्र संख्या 7 पर कस्बे के रहने वाले 80 वर्षीय छगन बागेला मतदान केन्द्र पहुंचे थे. पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़े थे.उसके बाद वे मतदान केंद्र परिसर में अचानक नीचे गिर गए.

मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मी पीआरओ शंकरलाल ने कहा कि पुर कस्बे में पोलिंग बूथ संख्या 7 पर बुजुर्ग मतदाता छगनलाल मतदान करने आए थे जहा वो मतदान के लिए लाइन में खड़े थे इसी दौरान उनको चक्कर आए और नीचे गिर गए थे. जहां उनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग मतदाता छगनलाल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: CRPF के जवानों ने बीएलओ को निकाला पोलिंग बूथ से बाहर, बिना वोट दिए लौटे मतदाता - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदान केंद्र पर मौजूद कार्मिकों ने बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुर कस्बे के रहने वाले भाजपा नेता चेतन चौबे ने कहा की उप नगर पुर कस्बे के छीपा का नोहरा मतदान केंद्र पर कस्बे के रहने वाले 80 वर्षीय छगन बागेला मतदान केन्द्र पहुंचे थे. पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए कतार में खड़े थे तभी छगनलाल को अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और नीचे गिर गए. वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के मतदान के दौरान भीलवाड़ा शहर के पास एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को मोर्चरी में रखवाया है. भाजपा नेता चेतन ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के पास स्थित उपनगर पुर कस्बे के छीपा का नोहरा मतदान केंद्र संख्या 7 पर कस्बे के रहने वाले 80 वर्षीय छगन बागेला मतदान केन्द्र पहुंचे थे. पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़े थे.उसके बाद वे मतदान केंद्र परिसर में अचानक नीचे गिर गए.

मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मी पीआरओ शंकरलाल ने कहा कि पुर कस्बे में पोलिंग बूथ संख्या 7 पर बुजुर्ग मतदाता छगनलाल मतदान करने आए थे जहा वो मतदान के लिए लाइन में खड़े थे इसी दौरान उनको चक्कर आए और नीचे गिर गए थे. जहां उनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग मतदाता छगनलाल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: CRPF के जवानों ने बीएलओ को निकाला पोलिंग बूथ से बाहर, बिना वोट दिए लौटे मतदाता - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदान केंद्र पर मौजूद कार्मिकों ने बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुर कस्बे के रहने वाले भाजपा नेता चेतन चौबे ने कहा की उप नगर पुर कस्बे के छीपा का नोहरा मतदान केंद्र पर कस्बे के रहने वाले 80 वर्षीय छगन बागेला मतदान केन्द्र पहुंचे थे. पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए कतार में खड़े थे तभी छगनलाल को अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और नीचे गिर गए. वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Apr 26, 2024, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.