चूरू. चूरू में मतदान जारी है. इसी बीच भालेरी थाना क्षेत्र के रामपुरा रेणु गांव में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, घायल शख्स को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. रामपुरा रेणु ग्राम निवासी पीड़ित अनूप जाखड़ ने भालेरी थाना पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि वो कांग्रेस का पोलिंग एजेंट बनकर बूथ पर बैठा था. उसी दौरान गांव के कान सिंह फर्जी वोट डालने की नियत से बूथ में प्रवेश किए.
हालांकि, उसे बूथ से बाहर निकाल दिया गया था. इस बीच उसने गाली गलौच शुरू कर दी. गांव के ही नरपत सिंह, नाहर सिंह, बसंत सिंह राठौड़ एकाएक वहां आ पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे. साथ ही कुर्सी से उसके सिर पर वार किया और सिर फोड़ दिया. पीड़ित ने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी बेटी के सामने ही उसे अपशब्द कहे और गालियां दी.
इसे भी पढ़ें - नागौर में RLP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, तेजपाल मिर्धा घायल - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
राज्य की हॉट सीटों में शामिल है चूरू : चूरू में इस बार राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने जाट प्रत्याशी उतारा है. वहीं, इस सीट पर जाट मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. यही वजह है कि ये सीट प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल है. भाजपा ने यहां से पैराओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया पर दांव खेला है तो वहीं, भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को पार्टी ने मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं, जो अपना भाग्य आजमा रहे हैं.