ETV Bharat / bharat

एक साथ राजस्थान और महाराष्ट्र के राज्यपाल पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी धाम, रामकथा में हुए शामिल - Hanuman Jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

Hanuman Janmotsav 2024, पहली बार सोमवार को राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम में दो राज्यों के राज्यपाल एक साथ दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे, जहां दोनों राज्यपालों का पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने स्वागत किया. बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस एक साथ सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे, जहां दोनों राज्यपालों ने दर्शन व पूजन किया.

Hanuman Janmotsav 2024
Hanuman Janmotsav 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 4:27 PM IST

राजस्थान और महाराष्ट्र के राज्यपाल पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी धाम

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय राम कथा के संगीतमय आयोजन को लेकर संपूर्ण आस्थाधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, इस आयोजन में शामिल होने के लिए सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस दोपहर करीब एक बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. इस दौरान बालाजी मंदिर में दोनों राज्यपालों का बालाजी मंदिर सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने स्वागत किया. साथ ही विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ दो राज्यों के राज्यपालों को मंदिर में प्रवेश कराया.

इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की. मौके पर उन्होंने बालाजी महाराज को पंचमेवे का भोग लगाया. वहीं, महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने दोनों महामहिमों को पुष्प माला पहनाई.

Hanuman Janmotsav 2024
Hanuman Janmotsav 2024

इसे भी पढ़ें - हनुमान जन्मोत्सव पर कुमार विश्वास करेंगे राम कथा, देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु होंगे शामिल - Hanuman Jayanti Mahotsav

पहली बार एक साथ आस्थाधाम पहुंचे दो राज्यपाल : इसके बाद उन्होंने महंत निवास में पहुंचकर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. वहीं, महंत महाराज द्वारा बालाजी महाराज के इतिहास के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को जानकारी दी गई. दरअसल, जिले की सीमा पर स्थित विश्व विख्यात मेहंदीपुर बालाजी धाम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की विशेष आस्था है. इसके चलते वो कई बार बालाजी धाम आ चुके हैं, लेकिन सोमवार को पहली बार दो राज्यों के राज्यपाल एक साथ मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे.

Hanuman Janmotsav 2024
Hanuman Janmotsav 2024

600 से अधिक पुलिसकर्मी आस्थाधाम में तैनात : वहीं, राज्यपाल के दौरे के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के दौरान आयोजित दो दिवसीय रामकथा को लेकर दौसा और गंगापुर जिले का प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसके चलते दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, एसपी रंजिता शर्मा, गंगापुर कलेक्टर गौरव कुमार सैनी, एसपी सुजीत शंकर सहित दोनों जिलों के 600 से अधिक पुलिसकर्मी को कस्बे की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसे में आस्थाधाम के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे.

राजस्थान और महाराष्ट्र के राज्यपाल पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी धाम

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय राम कथा के संगीतमय आयोजन को लेकर संपूर्ण आस्थाधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, इस आयोजन में शामिल होने के लिए सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस दोपहर करीब एक बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. इस दौरान बालाजी मंदिर में दोनों राज्यपालों का बालाजी मंदिर सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने स्वागत किया. साथ ही विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ दो राज्यों के राज्यपालों को मंदिर में प्रवेश कराया.

इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की. मौके पर उन्होंने बालाजी महाराज को पंचमेवे का भोग लगाया. वहीं, महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने दोनों महामहिमों को पुष्प माला पहनाई.

Hanuman Janmotsav 2024
Hanuman Janmotsav 2024

इसे भी पढ़ें - हनुमान जन्मोत्सव पर कुमार विश्वास करेंगे राम कथा, देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु होंगे शामिल - Hanuman Jayanti Mahotsav

पहली बार एक साथ आस्थाधाम पहुंचे दो राज्यपाल : इसके बाद उन्होंने महंत निवास में पहुंचकर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. वहीं, महंत महाराज द्वारा बालाजी महाराज के इतिहास के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को जानकारी दी गई. दरअसल, जिले की सीमा पर स्थित विश्व विख्यात मेहंदीपुर बालाजी धाम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की विशेष आस्था है. इसके चलते वो कई बार बालाजी धाम आ चुके हैं, लेकिन सोमवार को पहली बार दो राज्यों के राज्यपाल एक साथ मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे.

Hanuman Janmotsav 2024
Hanuman Janmotsav 2024

600 से अधिक पुलिसकर्मी आस्थाधाम में तैनात : वहीं, राज्यपाल के दौरे के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के दौरान आयोजित दो दिवसीय रामकथा को लेकर दौसा और गंगापुर जिले का प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसके चलते दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, एसपी रंजिता शर्मा, गंगापुर कलेक्टर गौरव कुमार सैनी, एसपी सुजीत शंकर सहित दोनों जिलों के 600 से अधिक पुलिसकर्मी को कस्बे की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसे में आस्थाधाम के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.