ETV Bharat / bharat

गहलोत ने किया जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जीत का दावा, शेखावत ने ली चुटकी - HARYANA JAMMU KASHMIR RESULTS

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस की जीत का दावा किया, जिसपर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसा है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
केंद्रीय मंत्री शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 12:18 PM IST

जोधपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने कहा है कि राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. हरियाणा में रुझानों में बाजी पलटने के बाद भी गहलोत ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अंतिम जीत कांग्रेस की होगी. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्होंने तीन दिन पहले ही कहा था कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने जो बयान तीन दिन पहले दिए थे, उनके क्या हाल हैं? बता दें कि शेखावत जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए है, जबकि गहलोत जयपुर रवाना हुए.

राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है : पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के बाद हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे को दोहराया. भाजपा और आरएसएस पर हमलावर होते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. व्यक्तिगत इसमें कुछ भी नहीं होता. यदि यही विचारधारा पूरे देश के राजनेताओं की बनी रहे तो लोकतंत्र मजबूत होगा.

नतीजों पर बयान (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

पढ़ें. शेखावत की गहलोत को नसीहत, बोले- अंगुली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके - Shekhawat Attack On Gehlot

अब जोड़ तोड़ या हॉर्स ट्रेडिंग नहीं चलेगा : उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस कट्टरपंथी विचारधारा के लोग हैं. वे जब सत्ता में आते हैं तो बेकसूर लोगों को परेशान करते हैं. वहीं जब हम सत्ता में आते हैं तो चाहे भाजपा का हो या आरएसएस का हो किसी को परेशान नहीं करते. यह हमारी परम्परा है. जोड़तोड़ की राजनीति पर गहलोत ने कहा कि पहले यह लोग हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकार गिराते थे, लेकिन अब समय बदल गया है. अब जोड़तोड़ या हॉर्स ट्रेडिंग नहीं चलेगा. गहलोत आज हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए, जहां से शाम को उनका चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

जोधपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने कहा है कि राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. हरियाणा में रुझानों में बाजी पलटने के बाद भी गहलोत ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अंतिम जीत कांग्रेस की होगी. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्होंने तीन दिन पहले ही कहा था कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने जो बयान तीन दिन पहले दिए थे, उनके क्या हाल हैं? बता दें कि शेखावत जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए है, जबकि गहलोत जयपुर रवाना हुए.

राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है : पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के बाद हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे को दोहराया. भाजपा और आरएसएस पर हमलावर होते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. व्यक्तिगत इसमें कुछ भी नहीं होता. यदि यही विचारधारा पूरे देश के राजनेताओं की बनी रहे तो लोकतंत्र मजबूत होगा.

नतीजों पर बयान (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

पढ़ें. शेखावत की गहलोत को नसीहत, बोले- अंगुली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके - Shekhawat Attack On Gehlot

अब जोड़ तोड़ या हॉर्स ट्रेडिंग नहीं चलेगा : उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस कट्टरपंथी विचारधारा के लोग हैं. वे जब सत्ता में आते हैं तो बेकसूर लोगों को परेशान करते हैं. वहीं जब हम सत्ता में आते हैं तो चाहे भाजपा का हो या आरएसएस का हो किसी को परेशान नहीं करते. यह हमारी परम्परा है. जोड़तोड़ की राजनीति पर गहलोत ने कहा कि पहले यह लोग हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकार गिराते थे, लेकिन अब समय बदल गया है. अब जोड़तोड़ या हॉर्स ट्रेडिंग नहीं चलेगा. गहलोत आज हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए, जहां से शाम को उनका चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.