ग्वालियर। राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद जयविलास पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है. केंद्रीय मंत्री एवं राजमाता के सुपुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया हर आगंतुक से मिल रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी अपने पुत्र के साथ महल पहुंचीं. भीषण गर्मी के चलते जय विलास पैलेस में श्रद्धांजलि देने का समय शाम को निर्धारित किया गया है.
सिंधिया परिवार से हैं पारिवारिक रिश्ते
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अपने पुत्र के साथ शुक्रवार दोपहर को जय विलास पैलेस पहुंचकर राजमाता माधवीराजे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि "उनके सिंधिया परिवार से पारिवारिक रिश्ते हैं. माधवीराजे सिंधिया से उनका व्यक्तिगत गहरा लगाव था. राजमाता आमजन की भी सक्रिय राजनीति में न रहते हुए भी उन्होंने लोगों की काफी सेवा की है. इसलिए राजमाता माधवीराजे का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है."
वीआईपी के पहुंचने का सिलसिला जारी
जयविलास पैलेस में वीआईपी के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. कोतमा के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता संजीव सर्राफ भी राजमाता माधवी राजे सिंधिया को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने महल पहुंचे. इसके अलावा शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी जयविलास पैलेस पहुंचकर राजमाता सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर अपनी संवेदना भी जताई है.
ये भी पढ़ें: राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अस्थि संचय, जानिए- अस्थि कलश को 9 दिन तक पेड़ पर बांधने की राजसी परंपरा |
15 मई को हुआ राजमाता माधवीराजे का निधन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर के सिंधिया शाही परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का 15 मई बुधवार की सुबह निधन हो गया था. वे करीब तीन महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को ग्वालियर में राजमाता माधवीराजे का अंतिम संस्कार किया गया.