करनाल : हरियाणा में मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचता जा रहा है. आज हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा करनाल पहुंचे और असंध में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और INDI गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
INDI गठबंधन को बताया ठगबंधन : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने INDI गठबंधन को ठग बंधन की परिभाषा देते हुए कहा कि गठबंधन में गठबंधन के नहीं बल्कि ठगबंधन के लोग हैं जो देश को बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब देश की आजादी का युद्ध चल रहा था तो जितने लोग युद्ध लड़ रहे थे उससे कई गुना लोग तमाशा देख रहे थे. भजनलाल ने आगे बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में सत्ताधारी पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया. साल 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. साथ 2014 के बाद किसी ने भ्रष्टाचार सुना हो तो बताओ. 2014 के पहले सीमा पर हमारे जवान शहीद होते थे और तब की सरकार कुछ नहीं कर पाती थी. आज की सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती है.
"कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया" : आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और उनसे प्रेम करना चाहिए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस का प्यार पाकिस्तान से है तो वहां पर रहकर देख लीजिए. कांग्रेस जहां देश को बांटने का काम कर रही हैं, वहीं बीजेपी देश को जोड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस वाले कहते थे कि धारा 370 हटी तो देश में खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन हमारी सरकार ने धारा 370 को हटाया, किसी की एक बूंद भी नहीं बही. कांग्रेस ने हमेशा जनता को धोखा देने का काम किया है. देश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा के विकास को गति दी और अब मनोहर लाल जब जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल करेंगे तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रहित में साथ देने का काम करेंगे. डबल इंजन की सरकार होगी तो हरियाणा का विकास तेज़ी से दौड़ेगा.
"मोदी के नाम का होता है जाप" : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोकप्रिय नेता है. उनके नाम का जाप होता है और वो जाप क्यों होता है, क्योंकि वे अपने बारे में नहीं बल्कि देश के बारे में सोचते हैं. देश के लिए काम करते हैं. उनके लिए देश पहले है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "देश में रहने के लायक नहीं मणिशंकर, पाकिस्तान चले जाना चाहिए...राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री"
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली
ये भी पढ़ें : राकेश टिकैत की सियासी "भविष्यवाणी"...चुनाव में BJP 200 सीट भी नहीं कर पाएगी पार