ETV Bharat / bharat

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में देसी कला के रंग, मेहमानों को लुभाएगी राजस्थान की ब्लू पॉटरी और मिनिएचर आर्ट - ब्लू पॉटरी

दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के तीन दिन के प्री-वेडिंग इवेंट्स को यादगार बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. जयपुर के दो कलाकार इन्हीं इवेंट्स का हिस्सा बनने के लिए खास तौर पर बुलाए गए हैं., इनमें ब्लू पॉटरी के क्षेत्र में अपनी छाप विदेशों तक छोड़ने वाली गरिमा सैनी और मिनिएचर आर्टिस्ट बाबूलाल मारोठिया शामिल हैं. ये दोनों देश की अन्य लोक कलाओं के महारथियों के साथ लाइव डेमोस्ट्रेशन के जरिए मेहमानों को न सिर्फ कला से रूबरू कराएंगे, बल्कि राजस्थान का गौरव भी बढाएंगे. पढ़िये ये खास रिपोर्ट.

blue pottery in Anant Ambani pre wedding
अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में देसी कला के रंग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 7:22 AM IST

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में देसी कला के रंग

जयपुर. देश दुनिया की जानी मानी शख्सियत जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए जामनगर में जमा होंगी. उनके मनोरंजन और खान-पान के इंतजाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे. जाहिर है कि ये इस साल की चर्चित शादियों में से एक है. मेहमानों को तीन दिन में 2500 से ज्यादा डिश परोसी जाएंगी. शादी के कार्यक्रमों के बीच इस बार एक और बात खास रहने वाली है कि यहां देसी कलाकारों को भी मंच मिलेगा. ये कलाकार, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचई, गायिका रिहाना, जादूगर डेविड ब्लेन और इवांका ट्रंप जैसी करीब 1000 शख्सियतों के बीच अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. जामनगर के रिलायंस ग्रीन में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग के कार्यक्रम होंगे, जबकि शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी.

अंबानी परिवार के साथ गरिमा सैनी
अंबानी परिवार के साथ गरिमा सैनी

ब्लू पॉटरी आर्टिस्ट गरिमा को महत्वपूर्ण मंच : अनंत अंबानी की शादी भारतीय कलाकारों के लिए भी एक मंच होगी. ब्लू पॉटरी की युवा आर्टिस्ट गरिमा सैनी के पिता गोपाल सैनी ने बताया कि बीते कुछ सालों में अंबानी परिवार ने भारतीय कला को वैश्विक मंच देने की कोशिश की है. इसके पहले भी वे अंबानी परिवार के बुलावे पर मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में दुनिया की नामचीन हस्तियों के बीच ब्लू पॉटरी की अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां तक की उनकी 36 इंच की एक कलाकृति को अंबानी परिवार ने इतना पसंद किया कि वे उसे अपने बेडरूम के लिए लेकर गए. अब उनकी बेटी गरिमा ब्लू पॉटरी की शोभा को आगे बढ़ा रहीं हैं. वह अनंत और राधिका की शादी के कार्यक्रमों में अपने कियोस्क के जरिए दुनिया के बीच गुलाबी शहर की इस कला को मंच देंगी. इसके पहले मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन पर भी दोनों पिता-पुत्री को बुलाया गया था, जहां कई मशहूर लोगों के बीच इन्होंने अपनी कला को पेश किया था.

अंबानी परिवार के साथ गरिमा सैनी
गोपाल सैनी और गरिमा सैनी

पढ़ें. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भारत आईं ग्लोबल सिंगर रिहाना की टीम, गांव की महिलाओं ने किया स्वागत

ब्लू पॉटरी से जुड़ा गुलाबी शहर : जयपुर की ब्लू पॉटरी का इतिहास काफी पुराना है. दरअसल हड़प्पा और मोहनजोदड़ो में इस कला से जुड़े पात्र मिले थे. कहा जाता है कि हमारे देश में ईरान से अफगानिस्तान और फिर मुल्तान और लाहौर के बाद ब्लू पॉटरी दिल्ली तक आई थी. मुगल काल में इस कला को संगीने साज कहा जाता था, जो ब्रिटिश काल में ब्लू पॉटरी के नाम से विख्यात हुई. जयपुर में राजा राम सिंह के दौर में इस पर काफी काम हुआ.

मिनिएचर आर्ट से रूबरू होंगे मेहमान : मिनिएचर आर्टिस्ट बाबूलाल मारोठिया की ब्रश में प्रदेश की किशनगढ़, कोटा और जयपुर के साथ-साथ कंडगा, मालवा जैसी चित्रकलाओं की मशहूर पेंटिंग की हर बारीकी को उकेरने का हुनर है. वे मिनिएचर यानी लघु चित्रों के जरिए अपनी कला का जौहर साबित कर चुके हैं. उन्हें शिल्प गुरु सम्मान के अलावा भी कई पुरस्कारों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. खास बात है कि इनकी कुछ कलाकृतियों को मेहमानों को भी गिफ्ट किया जाएगा.

लग्जरी प्लेट, कटलरी और बर्तन तैयार
लग्जरी प्लेट, कटलरी और बर्तन तैयार

पढ़ें. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी धमाकेदार, इन बॉलीवुड सिंगर्स के सुरों से सजेगी महफिल

जयपुर से जाएगी कटलरी : जयपुर से इस शाही शादी में नामचीन डिजाइनर अरुण पाबुवाल की ओर से तैयार की गई कटलरी भेजी जाएगी. पाबुवाल की कंपनी में 100 से ज्यादा लोगें की टीम ने अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन के लिए खास तौर पर डिजाइन धातु से बनी लग्जरी प्लेट, कटलरी और बर्तन तैयार किए हैं. इन कार्यक्रमों में खास तौर पर अनप्रेसिडेंटेड फ्यूजन ऑफ एलेगन्स, कल्चरल बॉन्ड थीम पर टेबल वेयर तैयार किए हैं. करीब चार महीने तक इसका काम चला, अरुण पाबुवाल के मुताबिक उनकी बेटी अंतरा पाबुवाल का इसमें खास योगदान रहा. पाबुवाल ग्रुप इसके पहले भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 1987 और 1996 की ट्रॉफी तैयार कर चुके हैं. बीते दिनों जी-20 समिट के दौरान सिल्वर प्लेटेड टेबल वेयर और कटलरी इनकी ओर से तैयार की गई थी.

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में देसी कला के रंग

जयपुर. देश दुनिया की जानी मानी शख्सियत जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए जामनगर में जमा होंगी. उनके मनोरंजन और खान-पान के इंतजाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे. जाहिर है कि ये इस साल की चर्चित शादियों में से एक है. मेहमानों को तीन दिन में 2500 से ज्यादा डिश परोसी जाएंगी. शादी के कार्यक्रमों के बीच इस बार एक और बात खास रहने वाली है कि यहां देसी कलाकारों को भी मंच मिलेगा. ये कलाकार, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचई, गायिका रिहाना, जादूगर डेविड ब्लेन और इवांका ट्रंप जैसी करीब 1000 शख्सियतों के बीच अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. जामनगर के रिलायंस ग्रीन में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग के कार्यक्रम होंगे, जबकि शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी.

अंबानी परिवार के साथ गरिमा सैनी
अंबानी परिवार के साथ गरिमा सैनी

ब्लू पॉटरी आर्टिस्ट गरिमा को महत्वपूर्ण मंच : अनंत अंबानी की शादी भारतीय कलाकारों के लिए भी एक मंच होगी. ब्लू पॉटरी की युवा आर्टिस्ट गरिमा सैनी के पिता गोपाल सैनी ने बताया कि बीते कुछ सालों में अंबानी परिवार ने भारतीय कला को वैश्विक मंच देने की कोशिश की है. इसके पहले भी वे अंबानी परिवार के बुलावे पर मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में दुनिया की नामचीन हस्तियों के बीच ब्लू पॉटरी की अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां तक की उनकी 36 इंच की एक कलाकृति को अंबानी परिवार ने इतना पसंद किया कि वे उसे अपने बेडरूम के लिए लेकर गए. अब उनकी बेटी गरिमा ब्लू पॉटरी की शोभा को आगे बढ़ा रहीं हैं. वह अनंत और राधिका की शादी के कार्यक्रमों में अपने कियोस्क के जरिए दुनिया के बीच गुलाबी शहर की इस कला को मंच देंगी. इसके पहले मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन पर भी दोनों पिता-पुत्री को बुलाया गया था, जहां कई मशहूर लोगों के बीच इन्होंने अपनी कला को पेश किया था.

अंबानी परिवार के साथ गरिमा सैनी
गोपाल सैनी और गरिमा सैनी

पढ़ें. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भारत आईं ग्लोबल सिंगर रिहाना की टीम, गांव की महिलाओं ने किया स्वागत

ब्लू पॉटरी से जुड़ा गुलाबी शहर : जयपुर की ब्लू पॉटरी का इतिहास काफी पुराना है. दरअसल हड़प्पा और मोहनजोदड़ो में इस कला से जुड़े पात्र मिले थे. कहा जाता है कि हमारे देश में ईरान से अफगानिस्तान और फिर मुल्तान और लाहौर के बाद ब्लू पॉटरी दिल्ली तक आई थी. मुगल काल में इस कला को संगीने साज कहा जाता था, जो ब्रिटिश काल में ब्लू पॉटरी के नाम से विख्यात हुई. जयपुर में राजा राम सिंह के दौर में इस पर काफी काम हुआ.

मिनिएचर आर्ट से रूबरू होंगे मेहमान : मिनिएचर आर्टिस्ट बाबूलाल मारोठिया की ब्रश में प्रदेश की किशनगढ़, कोटा और जयपुर के साथ-साथ कंडगा, मालवा जैसी चित्रकलाओं की मशहूर पेंटिंग की हर बारीकी को उकेरने का हुनर है. वे मिनिएचर यानी लघु चित्रों के जरिए अपनी कला का जौहर साबित कर चुके हैं. उन्हें शिल्प गुरु सम्मान के अलावा भी कई पुरस्कारों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. खास बात है कि इनकी कुछ कलाकृतियों को मेहमानों को भी गिफ्ट किया जाएगा.

लग्जरी प्लेट, कटलरी और बर्तन तैयार
लग्जरी प्लेट, कटलरी और बर्तन तैयार

पढ़ें. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी धमाकेदार, इन बॉलीवुड सिंगर्स के सुरों से सजेगी महफिल

जयपुर से जाएगी कटलरी : जयपुर से इस शाही शादी में नामचीन डिजाइनर अरुण पाबुवाल की ओर से तैयार की गई कटलरी भेजी जाएगी. पाबुवाल की कंपनी में 100 से ज्यादा लोगें की टीम ने अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन के लिए खास तौर पर डिजाइन धातु से बनी लग्जरी प्लेट, कटलरी और बर्तन तैयार किए हैं. इन कार्यक्रमों में खास तौर पर अनप्रेसिडेंटेड फ्यूजन ऑफ एलेगन्स, कल्चरल बॉन्ड थीम पर टेबल वेयर तैयार किए हैं. करीब चार महीने तक इसका काम चला, अरुण पाबुवाल के मुताबिक उनकी बेटी अंतरा पाबुवाल का इसमें खास योगदान रहा. पाबुवाल ग्रुप इसके पहले भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 1987 और 1996 की ट्रॉफी तैयार कर चुके हैं. बीते दिनों जी-20 समिट के दौरान सिल्वर प्लेटेड टेबल वेयर और कटलरी इनकी ओर से तैयार की गई थी.

Last Updated : Feb 29, 2024, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.