ETV Bharat / bharat

केंद्र की सत्ता में आने के बाद देशभर में जाति आधारित गणना कराएंगे : राहुल - राहुल गांधी

पश्चिम बंगाल के लोगों का आभार जताते हुए गांधी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोग विचारोन्मुखता के लिए जाने जाते हैं. नफरत की विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना आपकी जिम्मेदारी है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी
author img

By PTI

Published : Jan 31, 2024, 8:53 PM IST

मालदा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो देशभर में जाति आधारित गणना कराई जाएगी. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएस‍एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'हम सामाजिक न्याय चाहते हैं और इसका सबसे बड़ा पहलू देशव्यापी जाति आधारित गणना होगी. केंद्र की सत्ता में आने के बाद हम दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े समुदायों के लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए देशभर में जाति आधारित गणना कराएंगे.' गांधी ने पड़ोसी राज्य बिहार में मंगलवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के दबाव में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद वह खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे और भाजपा ने उन्हें बाहर निकलने का रास्ता दिया.

भाजपा और आरएसएस पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए गांधी ने यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, 'यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया क्योंकि देशभर में अन्याय हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार देशभर में लोगों के साथ अन्याय कर रही है फिर चाहे वे युवा हो, महिलाएं या फिर कामकाजी तबका.' आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के साथ मतभेदों के बीच गांधी ने रविवार को उत्तरी पश्चिम बंगाल में राज्य के लोगों से देश में व्याप्त अन्याय के विरुद्ध एक 'वैचारिक लड़ाई' का नेतृत्व करने का आह्वान किया.

पश्चिम बंगाल के लोगों का आभार जताते हुए गांधी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोग विचारोन्मुखता के लिए जाने जाते हैं. नफरत की विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना आपकी जिम्मेदारी है. रवीन्द्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और अमर्त्य सेन जैसी शख्सियतें बंगाल की देन हैं.'

पढ़ें: कांग्रेस बोली, 'राहुल की कार पर नहीं हुआ हमला, ब्रेक लगने से हुआ हादसा'

मालदा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो देशभर में जाति आधारित गणना कराई जाएगी. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएस‍एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'हम सामाजिक न्याय चाहते हैं और इसका सबसे बड़ा पहलू देशव्यापी जाति आधारित गणना होगी. केंद्र की सत्ता में आने के बाद हम दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े समुदायों के लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए देशभर में जाति आधारित गणना कराएंगे.' गांधी ने पड़ोसी राज्य बिहार में मंगलवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के दबाव में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद वह खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे और भाजपा ने उन्हें बाहर निकलने का रास्ता दिया.

भाजपा और आरएसएस पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए गांधी ने यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, 'यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया क्योंकि देशभर में अन्याय हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार देशभर में लोगों के साथ अन्याय कर रही है फिर चाहे वे युवा हो, महिलाएं या फिर कामकाजी तबका.' आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के साथ मतभेदों के बीच गांधी ने रविवार को उत्तरी पश्चिम बंगाल में राज्य के लोगों से देश में व्याप्त अन्याय के विरुद्ध एक 'वैचारिक लड़ाई' का नेतृत्व करने का आह्वान किया.

पश्चिम बंगाल के लोगों का आभार जताते हुए गांधी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोग विचारोन्मुखता के लिए जाने जाते हैं. नफरत की विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना आपकी जिम्मेदारी है. रवीन्द्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और अमर्त्य सेन जैसी शख्सियतें बंगाल की देन हैं.'

पढ़ें: कांग्रेस बोली, 'राहुल की कार पर नहीं हुआ हमला, ब्रेक लगने से हुआ हादसा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.