ETV Bharat / bharat

बैसाखी के मौके पर अचानक गुरुद्वारा पहुंचे राहुल गांधी, लोग लेने लगे सेल्फी - rahul gandhi in gurudwara - RAHUL GANDHI IN GURUDWARA

बैसाखी के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब पहुंचे और मत्था टेका. माथे पर सफेद रूमाल बांधे राहुल गांधी दोनों हाथ जोड़कर गुरू ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए. इस दौरान राहुल गांधी शब्द कीर्तन और गुरुबाणी का पाठ सुनते हुए भी दिखाई दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 6:54 AM IST

नई दिल्‍ली: बैसाखी के अवसर पर शनिवार रात को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब जाकर माथा टेका और कई लोगों से बात की. इस संबंध में शनिवार रात कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी गुरुद्वारा पहुंचे और यहां माथा टेकने के साथ ही वह कुछ देर गुरुद्वारे में बैठे. इस दौरान राहुल गांधी शब्द कीर्तन और गुरुबाणी का पाठ सुनते हुए भी दिखाई दिए. इसके बाद गुरुद्वारे से निकलते समय उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. राहुल जब गुरुद्वारे के बाहर आते हैं तो वहां मौजूद संगत उनके साथ सेल्फी लेते हैं और हाथ मिलाते है. कांग्रेस नेता भी सभी का अभिवादन खुशी-खुशी स्वीकार करते हैं.

बता दें कि दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ (सिख संप्रदाय) के स्थापना दिवस के प्रतीक बैसाखी को मनाने के लिए शनिवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.

दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब, रकाबगंज साहिब व शीशगंज साहिब सिख धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में शामिल हैं. वहीं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी प्रार्थना करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. 325वें खालसा साजना दिवस (बैसाखी) के मौके पर एसजीपीसी ने स्वर्ण मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया है.

पवित्र शहर आनंदपुर साहिब में तख्त केसगढ़ साहिब में भी भक्तों की भीड़ रही, जहां 1699 में खालसा पंथ की स्थापना हुई थी. खालसा सजना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए तीर्थयात्रियों का एक जत्था पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब के लिए रवाना हो गया है.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर असर नहीं, जारी रहेगी बिजली, पानी पर सब्सिडी: उपराज्यपाल

नई दिल्‍ली: बैसाखी के अवसर पर शनिवार रात को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब जाकर माथा टेका और कई लोगों से बात की. इस संबंध में शनिवार रात कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी गुरुद्वारा पहुंचे और यहां माथा टेकने के साथ ही वह कुछ देर गुरुद्वारे में बैठे. इस दौरान राहुल गांधी शब्द कीर्तन और गुरुबाणी का पाठ सुनते हुए भी दिखाई दिए. इसके बाद गुरुद्वारे से निकलते समय उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. राहुल जब गुरुद्वारे के बाहर आते हैं तो वहां मौजूद संगत उनके साथ सेल्फी लेते हैं और हाथ मिलाते है. कांग्रेस नेता भी सभी का अभिवादन खुशी-खुशी स्वीकार करते हैं.

बता दें कि दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ (सिख संप्रदाय) के स्थापना दिवस के प्रतीक बैसाखी को मनाने के लिए शनिवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.

दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब, रकाबगंज साहिब व शीशगंज साहिब सिख धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में शामिल हैं. वहीं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी प्रार्थना करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. 325वें खालसा साजना दिवस (बैसाखी) के मौके पर एसजीपीसी ने स्वर्ण मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया है.

पवित्र शहर आनंदपुर साहिब में तख्त केसगढ़ साहिब में भी भक्तों की भीड़ रही, जहां 1699 में खालसा पंथ की स्थापना हुई थी. खालसा सजना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए तीर्थयात्रियों का एक जत्था पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब के लिए रवाना हो गया है.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर असर नहीं, जारी रहेगी बिजली, पानी पर सब्सिडी: उपराज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.