ETV Bharat / bharat

'शलजम 60, मटर 120 और लहुसन 400 रु. प्रति किलो', राहुल गांधी ने महंगाई पर घेरा, सब्जी मंडी का वीडियो किया शेयर - RAHUL GANDHI

Vegetable Price: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो दिल्ली के गिरी नगर का है.

सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी
सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी (X@RahulGandhi)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 15 hours ago

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. वीडियों में राहुल गांधी के साथ महिलाएं भी देखी जा सकती हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस सांसद लिखा, "लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है." वहीं, वीडियो में दिख रही एक महिला कहती है, "सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं".

गिरी नगर का है वीडियो
एक अन्य महिला ने कहा, "शलजम जो कभी 30-40 रुपये किले मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है." रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली के गिरी नगर का है. वीडियो में महिलाओं को यह कहते सुना जा सकता है उन्होंने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है, ताकि वह यह देख सकें कि कितनी महंगाई हो गई है.

वीडियो में राहुल गांधी महिलाओं से पूछते हैं कि आज आप क्या खरीद रही हैं? सब्जी वाला जवाब देता है कि महंगाई बहुत ज्यादा है. इससे पहले उसने ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी. वीडियो में एक महिला कहती है कि वह थोड़ा टमाटर और थोड़ा प्याज खरीद रही है.

लहसुन 400 रुपये किलो
इस बीच एक अन्य महिला सब्जी वाले से पूछती है कि सब्जियां इतनी महंगी क्यों है? सब कुछ 40-45 रुपये से ज्यादा कीमत का है, कोई भी सब्जी 30-35 रुपये की नहीं है. राहुल गांधी वीडियो में सब्जी वाले से भी लहसुन के दाम पूछते हैं, जिसपर वह कहता है 400 रुपये किलो.

इसके बाद राहुल गांधी महिलाओं से पूछते आपको क्या लगता है, इतनी महंगाई क्यों हैं? इस बार महिला कहती है सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं देती. सरकार को इससे मतलब नहीं है कि आम आदमी क्या खाएगा. जो चीज पहले 500 रुपये में मिलती थी, अब 1 हजार रुपये में मिलती है.

यह भी पढ़ें- अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों को नहीं मिलेगा दाखिला, दिल्ली के स्कूलों को सख्त निर्देश

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. वीडियों में राहुल गांधी के साथ महिलाएं भी देखी जा सकती हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस सांसद लिखा, "लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है." वहीं, वीडियो में दिख रही एक महिला कहती है, "सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं".

गिरी नगर का है वीडियो
एक अन्य महिला ने कहा, "शलजम जो कभी 30-40 रुपये किले मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है." रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली के गिरी नगर का है. वीडियो में महिलाओं को यह कहते सुना जा सकता है उन्होंने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है, ताकि वह यह देख सकें कि कितनी महंगाई हो गई है.

वीडियो में राहुल गांधी महिलाओं से पूछते हैं कि आज आप क्या खरीद रही हैं? सब्जी वाला जवाब देता है कि महंगाई बहुत ज्यादा है. इससे पहले उसने ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी. वीडियो में एक महिला कहती है कि वह थोड़ा टमाटर और थोड़ा प्याज खरीद रही है.

लहसुन 400 रुपये किलो
इस बीच एक अन्य महिला सब्जी वाले से पूछती है कि सब्जियां इतनी महंगी क्यों है? सब कुछ 40-45 रुपये से ज्यादा कीमत का है, कोई भी सब्जी 30-35 रुपये की नहीं है. राहुल गांधी वीडियो में सब्जी वाले से भी लहसुन के दाम पूछते हैं, जिसपर वह कहता है 400 रुपये किलो.

इसके बाद राहुल गांधी महिलाओं से पूछते आपको क्या लगता है, इतनी महंगाई क्यों हैं? इस बार महिला कहती है सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं देती. सरकार को इससे मतलब नहीं है कि आम आदमी क्या खाएगा. जो चीज पहले 500 रुपये में मिलती थी, अब 1 हजार रुपये में मिलती है.

यह भी पढ़ें- अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों को नहीं मिलेगा दाखिला, दिल्ली के स्कूलों को सख्त निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.