नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आज केरल के वायनाड का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे. भूस्खलन से इलाके में भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि 249 लोगों की मौत हो गई जबकि काफी संख्या में लोग घायल हैं. उनका उपचार किया जा रहा है.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves his residence as he heads to Wayanad to take stock of the situation of the constituency which has been rocked by massive landslides leading to 167 deaths. pic.twitter.com/erLlXi4rpO
— ANI (@ANI) August 1, 2024
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से वायनाड के लोगों को भारी भूस्खलन के बाद हर संभव मदद देने का आग्रह किया. भूस्खलन पर एक संक्षिप्त चर्चा के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि यह क्षेत्र पारिस्थितिक रूप से नाजुक है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी समाधानों पर विचार किया जाना चाहिए. गांधी ने कहा कि वायनाड में बहुत बड़ी त्रासदी हुई है. सेना वहां अच्छा काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि हम वायनाड के लोगों का समर्थन करें और यथासंभव सहायता दें. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस कठिन समय में वायनाड के लोगों की सहायता करें. उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब ऐसी त्रासदी हुई . इससे पहले पांच साल पहले ऐसी आपदा आई थी. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में पारिस्थितिकी समस्या है. इसलिए, इस पर गौर किया जाना चाहिए और जो भी उच्च-तकनीकी समाधान सामने लाया जा सकता है.
केरल वायनाड जिले के मेप्पाडी के पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है. इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर केरल सरकार संभावित भूस्खलन और लोगों की जान को होने वाले खतरे के बारे में केंद्र सरकार की चेतावनी के प्रति सचेत होती तो वायनाड में नुकसान को कम किया जा सकता था. वायनाड में भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है. फिलहाल, भारतीय सेना, डीएससी केंद्र, प्रादेशिक सेना, एनडीआरएफ, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 जवान यहां तैनात हैं.